1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतियूक्रेन

यूरोपीय संघ के सबसे बड़े अधिकारियों ने यूक्रेन में की मीटिंग

२ फ़रवरी २०२३

यूरोपीय कमीशन की प्रमुख उर्सुला फॉन डेय लाएन यूरोपीय संघ के बड़े दल के साथ यूक्रेन की राजधानी कीव में हैं. यहां पर ईयू और यूक्रेन के बीच रूस के खिलाफ कड़े कदम उठाने, आर्थिक, मानवीय और सैन्य सहयोग के लिए बातचीत हो रही है.

https://p.dw.com/p/4N29T
Ukraine, Kiew | Von der Leyen trifft Selenskyj
तस्वीर: Ukrainian Presidential Press Service/Handout/REUTERS

यूक्रेन की राजधानी कीव ऐतिहासिक क्षण का अनुभव कर रही है. यूरोपीय कमीशन की प्रमुख उर्सुला फॉन डेय लाएन यूरोपीय आयोग के एक बड़े दल के साथ कीव पहुंची हुई हैं. वहां पहुंचकर उन्होंने युद्ध झेल रहे यूक्रेन के साथ यूरोप के खड़े रहने की प्रतिबद्धता को दोहराया है.

फॉन डेय लाएन ने कहा कि अब तक यूरोपीय संघ ने यूक्रेन को आर्थिक, मानवीय और सैन्य क्षेत्रों में कुल मिलाकर 50 अरब यूरो (45 खरब रुपये) से ज्यादा की मदद दी है. करीब एक साल से रूस से लड़ रहे यूक्रेन में बिजली का इंफ्रास्ट्रक्चर ध्वस्त हो चुका है. इसे देखते हुए फॉन डेय लाएन ने यूक्रेन को 15 करोड़ ऊर्जा उपकरण, 3.5 करोड़ कम बिजली से जलने वाले बल्ब और 2400 जनरेटर भी देने की घोषणा की.

रूस पर आर्थिक हमला

यूरोपीय संघ का प्लान रूसी घुसपैठ की बरसी पर रूस पर नए प्रतिबंध लगाने का है. उर्सुला फॉन डेय लाएन ने कहा कि हम अपने जी7 सहयोगियों के साथ मिलकर रूसी पेट्रोलियम उत्पादों पर एक अतिरिक्त प्राइस कैप लगाएंगे और 24 फरवरी को हमले के एक साल पूरे होने पर हमारी योजना प्रतिबंधों की दसवीं कड़ी जारी करने की है. फॉन डेय लाएन ने कहा कि रूसी तेल पर अभी लगे प्राइस कैप से रूस को रोज करीब 160 मिलियन यूरो (14 अरब रुपये से ज्यादा) का नुकसान हो रहा है.

इस मीटिंग को लेकर रूस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है. रूस ने पश्चिमी यूरोपीय देशों पर रूस को हमेशा के लिए हरा देने की इच्छा रखने का आरोप लगाया है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने आरोप लगाया है कि यूरोपीय संघ और खासकर यूरोपीय संघ की प्रमुख ने रूस को हराने की मांग की है ताकि उसकी अर्थव्यवस्था दशकों के लिए नष्ट हो जाए.

जेलेंस्की ने रूस पर और कड़ाई की मांग की

यूरोपीय संघ में विदेश मामलों के प्रमुख प्रतिनिधि जोसेफ बोरेल भी इस दल में शामिल हैं. इस मौके पर ईयू के विदेश नीति प्रमुख बोरेल ने कहा, "पहले दिन से ही यूरोप, यूक्रेन के साथ खड़ा है. और जीत और पुनर्निर्माण के लिए आपके साथ खड़ा रहेगा." इस मौके पर उन्होंने यूरोपीय संघ के देशों में ट्रेनिंग के लिए आने वाले यूक्रेनी सैनिकों की संख्या दोगुनी करने की मंशा भी जताई. अब तक 15 हजार सैनिक यूरोपीय देशों में ट्रेनिंग पा रहे हैं. जो ऐसा होने पर 30 हजार हो जाएंगे.

सम्मेलन से पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूरोपीय संघ की ओर से यूक्रेन पर और ज्यादा सख्त कदम उठाने की बात कही है. उन्होंने यूरोपीय कमीशन की प्रमुख उर्सुला फॉन डेय लाएन से नए यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों पर बात भी की. जेलेंस्की कीव में फॉन डेय लाएन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, जब उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ की ओर से लगे प्रतिबंधों में कड़ाई में थोड़ी कमी आई है, और उन्हें और कड़ा किया जाना चाहिए.

40 लाख लोगों को बिजली दे सकता है ये जहाज

यूक्रेन में भ्रष्टाचार की चिंता

वहीं भ्रष्टाचार भी यूक्रेन में बड़ी चिंता बना हुआ है. रूसी हमले के पहले तक यूक्रेन को ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की सूची में 33 अंक मिले थे. यह प्रदर्शन खराब तो था लेकिन उसमें धीरे धीरे सुधार देखा जा रहा था. हमले के बाद भी वहां कुछ वक्त तक ये सब जारी रहा लेकिन फिर सुधारों का सिलसिला बिल्कुल टूट गया. हाल ही में कुछ विश्वसनीय जांचों से पता चला है कि यूक्रेन के कुछ वरिष्ठ अधिकारी युद्ध के कठिन हालात में निजी मुनाफा कमाने में लगे हैं. कुछ सहायता संगठनों पर भी यूक्रेन की मदद के लिए भेजी जा रही राशि के गलत इस्तेमाल की शिकायतें आई हैं.

हालांकि यूरोपीय कमीशन की प्रमुख उर्सुला फॉन डेय लाएन ने सार्वजनिक जांचों और बड़े अधिकारियों की बर्खास्तगी के कदमों के जरिए घोटालों से निपटने के लिए यूक्रेन के प्रयासों की सराहना की है. उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार की पहचान के मामलों में आपकी भ्रष्टाचार रोधी संस्थाओं की सजगता और प्रभाव देखकर सुकून महसूस होता है. राजनीतिक स्तर पर तेजी से कदम उठाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस नतीजे देने और इसे आगे ले जाने के लिए मैं आपकी भी प्रशंसा करती हूं."

सम्मेलन में यूक्रेन को यूरोपीय संघ की सदस्यता दिए जाने का मुद्दा भी प्रमुख है. हालांकि यूरोपीय संघ इस बात को साफ कर चुका है कि वह युद्ध में शामिल एक देश को संघ में शामिल नहीं करेगा. और संघ में शामिल होने से पहले गंभीर आर्थिक और राजनीतिक सुधारों की जरूरत होगी.