जर्मनी के डॉर्स्टन शहर में 1960 के दशक से ही जर्मनी की खानों, उद्योग धंधों में काम करने के लिए आये तुर्क लोग रह रहे हैं. शुरू में जर्मन लोगों के साथ काम में हाथ बंटाने वाले बाद में कैसे हो गये अलग थलग, देखिए.
https://p.dw.com/p/2g9g0
विज्ञापन
बीते 15 साल में तुर्की जितना बदला है, उतना शायद ही दुनिया का कोई और देश बदला होगा. कभी मुस्लिम दुनिया में एक उदार और धर्मनिरपेक्ष समाज की मिसाल रहा तुर्की लगातार रूढ़िवाद और कट्टरपंथ के रास्ते पर बढ़ रहा है.