थाईलैंड की नई स्टार, पिग्मी हिप्पो मू डेंग
थाईलैंड के चोनबुरी प्रांत के खाओ खिओ में एक खुले चिड़ियाघर में रहने वाली पिग्मी हिप्पो मू डेंग इंटरनेट से लेकर बाजार तक हर जगह छायी हुई है. मू डेंग ने एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है.
मू डेंग केक
थाईलैंड में इंटरनेट सेंसेशन बनी पिग्मी हिप्पो मू डेंग के आकार में बनाया गया है यह केक बैंकॉक के वेटमॉन कैफे (मैजिक कैफे) में लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
प्यारा केक
मैजिक कैफे के मालिक चैलेट कुलसरी अपने कैफे में मू डेंग केक को खूब सजाकर पेश करते हैं क्योंकि उनके ग्राहक खासतौर पर इस केक की मांग करते हैं.
मू डेंग के साथ बर्थडे
20 साल के फौसल सचुम ने मू डेंग केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. उनके दोस्तों ने भी मैजिक कैफे में इस केक का लुत्फ उठाया.
मू डेंग खिलौने
फार्मासिस्ट और आर्ट टॉयज थाईलैंड के कलाकार वोराचाई मटाकिज ने ‘मू जुम’ नाम का यह खिलौना बनाया है जो मू डेंग का मॉडल है.
मां के साथ मू डेंग
दो महीने की मादा पिग्मी हिप्पो मू डेंग इंटरनेट पर मिल रही लोकप्रियता से दूर खाओ खिओ ओपन जू में अपनी मां के साथ जीवन का आनंद ले रही है.
कई तरह के मू डेंग केक
मैजिक कैफे ने कई तरह के मू डेंग केक बनाए हैं. इन्हें देखने आने वालों की भी कमी नहीं है. वीके/एए (रॉयटर्स)