1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधभारत

भिवानी कांड को लेकर गौ रक्षकों पर उठ रहे सवाल

१७ फ़रवरी २०२३

हरियाणा के भिवानी में जली हुई गाड़ी में दो मुस्लिमों के शव बरामद हुए हैं. आरोप है कि ये दोनों राजस्थान के भरतपुर से अगवा किए गए थे. परिवार ने बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता पर आरोप लगाया है.

https://p.dw.com/p/4Nd9L
तस्वीर: Nasir Kachroo/NurPhoto/picture alliance

भिवानी के लोहारू थाना इलाके के गांव बारवास में जली हुई बोलेरा गाड़ी में दो नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. यह नरकंकाल गुरुवार को मिले थे और पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. राजस्थान के भरतपुर के एक परिवार ने दावा किया है कि मरने वाले लोग 35 वर्षीय जुनैद और 25 साल के नासिर हैं. परिवार का कहना है कि दोनों का भरतपुर से अपहरण किया गया था और बाद में उन्हें भिवानी में जला दिया गया. परिवार ने पुलिस में इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई थी.

भिवानी के डीएसपी भगत सिंह मोर ने मीडिया से कहा, "बोलेरो गाड़ी जली हुई थी और मौके पर पहुंचने पर उसके अंदर दो नरकंकाल थे. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई थी और गाड़ी के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है."

वहीं एक दिन पहले नासिर और जुनैद के परिवार ने मारपीट और अपहरण का केस भरतपुर में दर्ज कराया था. परिवार ने दावा किया कि भिवानी में जो जले हुए शव मिले वह भरतपुर के गोपालगढ़ इलाके के रहने वाले नासिर और जुनैद के हैं.

भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने मीडिया से कहा, "दो युवकों के अपहरण की सूचना उनके परिजनों ने दी थी. उनके फोन को जब ट्रेस किया गया था तो वह बंद थे. रातभर उन्हें आसपास के इलाकों में तलाशा गया. हमें यह पता चला कि वे एक बोलेरो गाड़ी में थे और उनके साथ मारपीट कर उनका अपहरण कर लिया गया."

गौ रक्षकों पर आरोप

जुनैद और नासिर के परिवार ने जिन लोगों पर मारपीट और अपहरण का आरोप लगाया है वे हरियाणा के रहने वाले हैं. परिवार का आरोप है कि पांच लोगों ने मारपीट के बाद दोनों का अपहरण कर लिया. परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि पांचों लोग बजरंग दल से जुड़े गौ रक्षक थे.

हरियाणा पुलिस का कहना है कि जुनैद का आपराधिक इतिहास रहा है. घटना में गौ रक्षकों के शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर पुलिस का कहना है कि यह जांच का विषय है.

इस मामले में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा, "दो दिन पहले जुनैद और नासिर को अगवा कर लिया गया था. आज उनकी जलीं हुईं लाशें मिली हैं. पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की और अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है."


इससे पहले भी कई बार गौ रक्षकों पर हिंसक वारदात को अंजाम देने के आरोप लगे हैं.