बर्फीले तूफान से परेशान जर्मनी
जर्मनी का उत्तरी हिस्सा बर्फीले तूफान की चपेट में है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और भी कम हो सकता है.
बर्फ से ढका
तूफान के कारण जर्मनी के उत्तरी इलाके में बर्फ की चादर बिछ गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि कुछ इलाकों में तापमान माइनस 20 डिग्री तक पहुंच सकता है.
राजधानी बर्लिन
जर्मन संसद के सामने बर्फ से भरी सड़क पर जॉगिंग करते इस शख्स को मौसम की कोई परवाह नहीं है. लेकिन सरकार ने देश भर में राहतकर्मियों को काम पर लगा रखा है.
मैच रद्द
फुटबॉल का मैदान अगर इस तरह बर्फ से भरा होगा तो वहां मैच कैसे खेला जाएगा? रविवार को जर्मनी में बुंडेसलीगा के मैच होते हैं जिन्हें बर्फीले तूफान के कारण रद्द करना पड़ा.
रेल सेवा पर भी असर
जर्मन रेल सेवा डॉयचे बान को भी कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं. कोरोना महामारी के कारण वैसे भी लोग कम सफर कर रहे हैं. अब जिन थोड़े बहुत लोगों से कमाई हो रही थी, उन्हें भी टिकट का पैसा लौटाना पड़ रहा है.
जहां देखो बर्फ
उत्तरी जर्मनी में बर्फीले तूफान के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं भी हुई हैं. सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम है. हालांकि कुछ लोग इस परिकथा जैसे दृश्य का लुत्फ उठाने बाहर भी निकले.
हाइवे भी जमे
जर्मन हाइवे अपनी फर्राटेदार स्पीड के लिए जाने जाते हैं. लेकिन ऐसी बर्फ में उसी फर्राटेदार स्पीड से गाड़ियां एक दूसरे से टकरा भी सकती हैं. सैकड़ों दुर्घटनाओं के बाद पुलिस ने कई जगह हाइवे बंद कर दिए.
सर्द हवाएं
रविवार को जर्मनी के कई हिस्सों में 20 सेंटीमीटर तक की बर्फ दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को 40 सेंटीमीटर तक बर्फ पड़ सकती है. साथ ही 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हवाएं भी चल रही हैं.
फिसलन का डर
बहुत सर्द तापमान और कभी बर्फबारी तो कभी बारिश होने पर सड़कों पर एक ऐसी परत बन जाती है जिस पर चलना मुश्किल होता है. इसे अंग्रेजी में ब्लैक आइस कहा जाता है. देश के अधिकतर इलाकों में इसे लेकर सबसे ऊंचे दर्जे की चेतावनी जारी की गई है.
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore