1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पानी चुराने के आरोप से मुश्किल में स्पेन के स्ट्रॉबेरी किसान

१ जून २०२३

स्पेन के एक नेशनल पार्क के भविष्य ने जर्मन उपभोक्ताओं को स्पेन के स्ट्रॉबेरी उत्पादकों के खिलाफ खड़ा कर दिया है. जर्मनी, स्पेन में उगी स्ट्रॉबेरी के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में है.

https://p.dw.com/p/4S3Yp
स्पेन में लाल फलों के उत्पादन का करीब 98 फीसदी और यूरोपीय संघ का लगभग 30 प्रतिशत हुएल्वा में होता है. यह इलाका दुनिया में सबसे बड़ा स्ट्रॉबेरी निर्यातक है.
स्पेन में लाल फलों के उत्पादन का करीब 98 फीसदी और यूरोपीय संघ का लगभग 30 प्रतिशत हुएल्वा में होता है. यह इलाका दुनिया में सबसे बड़ा स्ट्रॉबेरी निर्यातक है. तस्वीर: M. Harvey/WILDLIFE/picture alliance

जर्मनी के एक ऐक्टिविस्ट समूह ने स्पेन के एक खास इलाके में उगाई गई स्ट्रॉबेरी के बहिष्कार की अपील की है. यह अपील पर्यावरण के लिहाज से नाजुक वेटलैंड के नजदीक उगाई जाती हैं. स्पेन के दक्षिणी प्रांत अंदालुसिया के बेरी उत्पादकों ने इस अपील की आलोचना की है.

स्पेन का दोनाना नेशनल पार्क यहां के दक्षिणी क्षेत्र अंदालुसिया में है. यह बहुत अहम वेटलैंड है. यहां कई तरह के ईकोसिस्टम हैं. मसलन मार्शलैंड, लगून, सफेद तट. ये नेशनल पार्क स्पेनिश इंपीरियल ईगल जैसी कुछ बेहद संकटग्रस्त प्रजातियों का भी घर है. यहां 230 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं. जर्मन ऐक्टिविस्ट समूह कामपैक्ट का कहना है कि दोनाना नेशनल पार्क के नजदीकी खेत पानी का रास्ता मोड़ रहे हैं, ताकि पूरे साल अपनी फसलों की सिंचाई कर सकें. कामपैक्ट ने जर्मन सुपरमार्केटों से अपील की है कि वो इस तरह से उगाई गई स्ट्रॉबेरी बेचना बंद करें.

कामपैक्ट की अर्जी पर 31 मई तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग दस्तखत कर चुके हैं. यह अपील ऐसे समय में आई है जब स्पेन की दक्षिणपंथी विपक्षी पार्टी "दी पॉपुलर पार्टी" (पीपी) को प्रांतीय चुनावों में बढ़त मिली है. पीपी अब नेशनल पार्क के आसपास सिंचाई को वैध बनाने पर विचार कर रही है. हालांकि वैज्ञानिक चेतावनी दे रहे हैं कि दोनाना सूख रहा है और बेहद गंभीर स्थिति में है.

स्पेन का दोनाना नेशनल पार्क यहां के दक्षिणी क्षेत्र अंदालुसिया में है. यह बहुत अहम वेटलैंड है. यहां कई तरह के ईकोसिस्टम हैं.
स्पेन का दोनाना नेशनल पार्क यहां के दक्षिणी क्षेत्र अंदालुसिया में है. यह बहुत अहम वेटलैंड है. यहां कई तरह के ईकोसिस्टम हैं.तस्वीर: J. van der Neu/blickwinkel/AGAMI/picture alliance

अपील में क्या कहा गया है?

पीटिशन में कहा गया है कि "गैरकानूनी पानी की चोरी" से दोनाना नेशनल पार्क का "नाजुक ईकोसिस्टम" खतरे में है. यह पार्क अंदालुसिया के दक्षिण-पश्चिम स्थित हुएल्वा प्रांत में है. स्पेन में लाल फलों के उत्पादन का करीब 98 फीसदी और यूरोपीय संघ का लगभग 30 प्रतिशत हुएल्वा में होता है. यह इलाका दुनिया में सबसे बड़ा स्ट्रॉबेरी निर्यातक है. इसकी स्ट्रॉबेरी पैदावार का एक बड़ा हिस्सा जर्मनी जाता है. कैमपैक्ट का कहना है कि अगर जर्मन सुपरमार्केट चेन इन स्ट्रॉबेरी को बेचना बंद कर दें, तो यह उद्योग ढह जाएगा और नेशनल पार्क के बचने की संभावना बढ़ जाएगी.

स्ट्रॉबेरी उत्पादकों के एक संगठन ने इन आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि ना तो किसान गैरकानूनी तरीके से पार्क का पानी इस्तेमाल कर रहे हैं, ना ही वो पानी की ज्यादा मात्रा इस्तेमाल करते हैं. संगठन ने यह भी कहा कि ज्यादातर खेत पार्क के इतने नजदीक नहीं हैं कि इसकी सिंचाई सुविधा इस्तेमाल कर पाएं. साथ ही संगठन का यह भी दावा है कि किसान पानी के किफायती इस्तेमाल के लिए आधुनिक तकनीकें काम में लाते हैं.

दोनाना नेशनल पार्क स्पेनिश इंपीरियल ईगल जैसी कुछ बेहद संकटग्रस्त प्रजातियों का भी घर है. यहां 230 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं.
दोनाना नेशनल पार्क स्पेनिश इंपीरियल ईगल जैसी कुछ बेहद संकटग्रस्त प्रजातियों का भी घर है. यहां 230 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं. तस्वीर: J. van der Neu/blickwinkel/AGAMI/picture alliance

दोआना के भविष्य पर मैड्रिड और हुएल्वा आमने-सामने

यह इलाका पहले से कहीं ज्यादा सूखा है. ऐसे में यहां बेरियों का उत्पादन जारी रखने का संघर्ष और नेशनल पार्क और उसके ईकोसिस्टम का वजूद, दक्षिणपंथी पीपी और मैड्रिड की सेंटर-लेफ्ट सरकार के बीच के विवाद की वजह हैं. पीपी और धुर-दक्षिणपंथी वॉक्स पार्टी एक बिल लाई हैं, जिसमें पार्क के पानी को खेती के लिए मोड़ने को वैध बनाने का प्रस्ताव है.

स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने पार्क के अस्तित्व को सुरक्षित रखने के समर्थन में ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को खारिज करना पर्याव5रण को बर्बाद कर रहा है और इससे स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं के तबाह होने का जोखिम है. सांचेज ने लिखा, "दोनाना को बचाएं."

अंदालुसिया की प्रांतीय सरकार के प्रेसिडेंट हुआनमा मॉरेनो ने पलटवार करते हुए कहा, "हथकंडे बेकाबू हो गए हैं. अंदालुसिया और इसके किसानों के बारे में यूरोप में गलत बोलने के अपने नतीजे हैं. वो हजारों परिवारों की रोजीरोटी को खतरे में डाल रहे हैं."

इकोलॉजिकल ट्रांजिशन की मंत्री टेरेसा रिबेरा ने कहा कि जर्मनी में चल रही बहिष्कार की अपील से स्पष्ट हो गया है कि मॉरेनो को दोनाना से पानी लेकर सिंचाई को कानूनी बनाने से जुड़ा बिल वापस ले लेना चाहिए. स्पेन के हालिया स्थानीय चुनावों में दक्षिणपंथी रुझान नजर आया है. साथ ही, पहली बार पीपी को हुएल्वा प्रांत का नियंत्रण भी मिल गया है.

एसएम/सीके (रॉयटर्स, ईएफई)