गजा के किसान को रिफ्यूजी कैंप में मिला खजाना
फलीस्तीन के गजा में एक किसान को अपने खेत में सदियों पुराने बेशकीमती भित्तिचित्र मिले हैं. ये चित्र तब मिले जब वह किसान पौधे लगा रहा था.
ओलिव बाग में मिला खजाना
गजा के किसान सलमान अल-नाबाहीन को अपने ओलिव के बाग में यह भित्तिचित्र मिले हैं जो बाइजंटाइन युग के हैं.
सैकड़ों साल पुराने चित्र
इन भित्तिचित्रों की उम्र 1,300 से 1,500 वर्ष हो सकती है. सलमान अल-नाबाहीन को इस्राएली सीमा के पास बुरेजी रिफ्यूजी कैंप में यह खजाना मिला है.
जब पौधे नहीं उगे
अल-नाबाहीन ने छह महीने पहले नए पौधे लगाए थे लेकिन कुछ पौधे ठीक से बड़े नहीं हो रहे थे. तब उन्होंने खुदाई की और कुदाल एक ठोस चीज से टकराई तो कुछ ऐसा मिला जो अनोखा था.
बाइजंटाइन युग की कहानी
अल-नाबाहीन बताते हैं कि उन्होंने इंटरनेट पर सर्च किया तो समझ में आया कि उन्हें जो मिला है वह बाइजंटाइन युग के भित्तिचित्र हैं.
खोज पर काम शुरू
फलीस्तीन के पर्यटन मंत्रालय ने इस जगह को संभाल लिया है और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की मदद से इस खोज को विस्तार देने पर काम किया जा रहा है.
हर फलस्तीनी के लिए
अल-नाबाहीन कहते हैं, "मैं तो इसे खजाने के तौर पर देखता हूं. एक बेहद अजीज खजाना जो मेरा नहीं, पूरे हर फलीस्तीनी का है."