ऐसे खत्म हो पाएगी गैंग वायलेंस
दक्षिण अमेरिकी देशों में गैंग वायलेंस एक बड़ी समस्या है. इसे खत्म करने के लिए अल सल्वाडोर ने पिछले एक साल में कड़ी सख्ती की है. दसियों हजार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अल सल्वाडोर में दसियों हजार गिरफ्तार
ये कैदी अल सल्वाडोर में आपराधिक गिरोहों के सदस्य हैं. सरकार ने गैंग हिंसा को खत्म करने के लिए नई और सख्त नीतियां लागू की हैं, क्योंकि देश गिरोहों द्वारा की जा रही हिंसा से त्रस्त हो चुका है.
अल सल्वाडोर की चिंता
अल सल्वाडोर दुनिया के उन देशों में से एक है जहां अपराध दर सबसे ऊंची है. प्रति व्यक्ति हत्या की दर पिछले कुछ सालों में तेज हुई थी.
सख्त नियम और कानून
पिछले साल ही राष्ट्रपति नाइब बुकेले ने गैंग हिंसा को खत्म करने के लिए सख्त नियम लागू किए. सरकार का कहना है कि 2023 में अपराधों में भारी कमी आई.
मानवाधिकारों की चिंता
नई नीतियों के तहत इस साल अल सल्वाडोर में 70 हजार से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया. लेकिन मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये नियम बड़े पैमाने पर ज्यादतियों को बढ़ावा दे रहे हैं.
सख्ती का असर
हालांकि, नियमों का असर भी दिखा है. 2023 में देश में 154 हत्याएं हुईं जो 2022 की 495 हत्याओं से काफी कम हैं. यानी हर एक लाख लोगों पर 2.4 हत्याएं हुईं.
हिंसा पर काबू
यह कनाडा को छोड़कर दोनों अमेरिकी महाद्वीपों में सबसे कम हत्या दर है. राष्ट्रपति बुकेले ने कहा है कि इस साल यह दर घटकर 1.6 पर आ जाएगी.
आर्थिक नुकसान
गैंग-वायलेंस पूरे दक्षिण अमेरिका में एक बड़ी समस्या है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का कहना है कि इसके कारण वहां के देशों को बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है.