एक टांग वाले फुटबॉल खिलाड़ी
इराक की इस फुटबॉल टीम को खेलते देखना किसी अजूबे को देखने से कम नहीं है. इन खिलाड़ियों की फुर्ती, चतुराई और खेल क्षमता को देखकर अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होता कि बिना टांग के खिलाड़ी फुटबॉल खेल रहे हैं.
इराक के ये खास फुटबॉलर
बगदाद के ये फुटबॉल खिलाड़ी ऐसे लोग हैं, जिन्हें खेल से प्यार है. जैसे मोहम्मद अली जो फुटबॉलर बनने का सपना देखते थे. सात साल की उम्र में एक बम धमाके ने उनका पांव तो छीना पर फुटबॉलर बनने का सपना नहीं.
30 खिलाड़ी
इस टीम में करीब 30 खिलाड़ी हैं. वे तुर्की में 2022 में होने वाले विकलांग फुटबॉल वर्ल्ड कप में खेलने की तैयारी कर रहे हैं.
कहां से आया विचार
इस टीम को तैयार किया है वाले मोहम्मद अल नज्र ने. उन्होंने इंग्लैंड में ऐसी ही टीम देखी थी. इस प्रयोग को उन्होंने इराक में दोहराने का फैसला किया और सोशल मीडिया पर घोषणा के जरिए खिलाड़ी जमा कर लिए.
खुद भी एक टांग से खेल
38 साल के वकील अल नज्र कहते हैं कि बहुत सी अर्जियां आईं और अगस्त 2021 में टीम तैयार हो गई. नज्र खुद भी अपनी एक टांग युद्ध में खो चुके हैं.
गोली भी खास है
खिलाड़ी हफ्ते में तीन बार प्रैक्टिस करते हैं. उनका गोलकीपर वो खिलाड़ी है जिसके पास एक बाजू नहीं है.
खेल नहीं नई जिंदगी
फुटबॉल ने इन खिलाड़ियों को नई जिंदगी दी है. अल नज्र बताते हैं कि कई खिलाड़ी डिप्रेशन से उबर आए हैं और कुछ तो खुदकुशी के मुहाने पर खड़े थे.