किस धर्म में क्या खाने पर है पाबंदी
हर धर्म में कुछ न कुछ ऐसा जरूर होता है जिसे खाने की सख्त मनाही होती है, भले ही दूसरे धर्म के लोग उसे चाव से खाते हों. इस पाबंदी के पीछे कोई वैज्ञानिक आधार अब तक नहीं मिला है. देखिए, किस धर्म में क्या हराम है.
अंडा
जैन धर्म के लोग मांस-मछली के साथ अंडा खाने से भी परहेज करते हैं. वेगन भी अंडा नहीं खाते.
गाय
हिंदू धर्म में गाय का मांस खाने को बुरा माना जाता है.
सूअर
इस्लाम में सूअर का मांस खाने को हराम कहा गया है.
चमगादड़
कुछ यहूदी तबकों में चमगादड़ खाने पर सख्त पाबंदी है.
भालू
यहूदी धर्म के लोग भालू का मांस खाना अच्छा नहीं मानते.
बिल्ली
इस्लाम और यहूदी धर्म के कारण पश्चिमी जगत के बड़े हिस्सों में बिल्ली का मांस नहीं खाया जाता.
मछली
सोमाली लोगों में मछली खाने को बहुत बुरा माना जाता है.
7 तस्वीरें
1 | 77 तस्वीरें
विवेक कुमार
२९ जून २०२१https://p.dw.com/p/3vlKA
विज्ञापन