2024 में दुनिया का भविष्य तय करने वाले पांच चुनाव
अगले साल दुनिया में लगभग 30 देशों में चुनाव होने हैं. लेकिन पांच चुनाव ऐसे हैं जिन पर पूरी दुनिया की नजर होगी. इन चुनावों के नतीजे दुनिया का भविष्य तय कर सकते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव
कुछ सर्वेक्षण कहते हैं कि डॉनल्ड ट्रंप 2024 में एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं. 5 नवंबर को अमेरिकी अपना 60 राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान करेंगे. 82 वर्षीय जो बाइडेन के सामने सबसे मजबूत दावेदारी 77 वर्षीय डॉनल्ड ट्रंप की होगी.
रूस में पुतिन की परीक्षा
व्लादिमीर पुतिन पिछले 23 साल से रूस की राजनीति पर कायम हैं. 2020 में उन्होंने संविधान में बदलाव किया जिससे उनकी 2036 तक सत्ता में बने रहने की संभावना कायम हो गई. अगले साल जब चुनाव होंगे तो उनके सामने किसी मजबूत दावेदार के होने की गुंजाइश कम ही है.
क्या मोदी लौटेंगे?
2024 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुनावों में उतरेंगे. अप्रैल-मई में संभावित इन चुनावों पर पूरी दुनिया की नजर होगी क्योंकि एक तरफ भारत की आर्थिक तरक्की है तो दूसरी तरफ बीजेपी सरकार पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप हैं.
यूरोपीय संघ का चुनाव
अगले साल यूरोपीय संघ के 27 देशों के लगभग 40 करोड़ मतदाता 720 यूरोपीय सांसद चुनेंगे. यह मतदान दक्षिणपंथी लोक-लुभावन नीतियों के प्रति समर्थन या विरोध का मतदान साबित हो सकता है.
मेक्सिको में वाम बनाम दक्षिण
जून 2024 में होने वाले मेक्सिको के आम चुनावों में मेक्सिको सिटी की पूर्व मेयर और वामपंथी नेता क्लाउडिया शाइनबाउम के सामने उद्योगपति शोशिट्ल गैलवेज होंगी. दोनों में से किसी की भी जीत ऐतिहासिक होगी क्योंकि मेक्सिको को पहली महिला राष्ट्रपति मिलेगी.