सबके दिल को लुभा गया ये सौर तूफान
आम तौर पर तूफान आते हैं तो अपने साथ परेशानी और तबाही लेकर आते हैं, लेकिन 10 मई की रात आया एक तूफान पूरी दुनिया में कई जगहों पर लोगों को अपना दीवाना बना गया.
सुंदरता ने मोह लिया मन
आम तौर पर तूफान को देखते ही लोगों को डर और चिंता का अहसास होता है, लेकिन शुक्रवार को पृथ्वी पर आए एक सौर तूफान के समय ऐसा नहीं हुआ. इस सौर तूफान के चलते दुनिया के कई हिस्सों में आसमान का रंग बदल गया और यह उत्तरी ध्रुव के पास के देशों में दिखने वाली नॉदर्न लाइट्स जैसा हो गया. आसमान में हरी और बैंगनी रौशनी फैल गई.
कुछ दिन और दिखने की उम्मीद
ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया से ऐसा साफ दिखा. वैज्ञानिक उम्मीद जता रहे हैं कि आसमान का ऐसा रंग अभी कुछ दिन और बना रहेगा. जर्मनी के लोगों के लिए भी नॉर्दर्न लाइट्स जैसी रौशनी वाला आसमान कोई आम बात नहीं होती. यहां भी कई लोगों ने इस अनोखी खगोलीय घटना को देखा और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.
इस तूफान के भी नुकसान
वैसे आसमान में नजारा अच्छा होने का यह मतलब नहीं कि सौर तूफान से कोई नुकसान नहीं होता. इस दौरान बड़े चुंबकीय क्षेत्र बनते हैं, जिनमें लगातार बदलाव आता रहता है. यह तूफान बड़े तारों और पावर लाइनों में बिजली का करंट दौड़ा सकते हैं. जिससे बिजली जा सकती है. बिजली से जुड़े यंत्र खराब हो सकते हैं.
अंतरिक्षयात्रियों को भी खतरा
विकिरण से अंतरिक्षयान में समस्या आ सकती है. नासा ने ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के अंतरिक्षयात्रियों को स्टेशन के अंदर ही बेहतर सुरक्षा वाली जगहों पर जाने को कहा है. इसके अलावा जानकारों ने बिजली कटने की स्थिति में आम नागरिकों को भी बिजली का बैकअप और टॉर्च वगैरह तैयार रखने की सलाह दी है.
सबसे खतरनाक सौर तूफान
इसके अलावा कबूतरों और अन्य पक्षियों को भी इससे नुकसान पहुंच सकता है. कबूतर पालने वाले बताते हैं कि इन तूफानों के दौरान ऐसे पक्षी आसानी से अपने घर नहीं लौट पाते. इतिहास में दर्ज ऐसे सबसे खतरनाक तूफान का नाम करिंगटन था, जो सितंबर, 1859 में आया था. इस तूफान का नाम एक ब्रिटिश अंतरिक्षविज्ञानी रिचर्ड करिंगटन के नाम पर रखा गया था. इसके चलते उस दौरान टेलीग्राफ लाइनों और टेलिग्राफों में आग लग गई थी.
आंखों से नहीं मोबाइल से देखें
वैसे वैज्ञानिकों का कहना है कि ऑरोरा का सबसे अच्छा नजारा आपको तब मिलेगा, जब आप नंगी आंखों से उसे देखने की बजाए, अपने फोन से आसमान की तस्वीर खींचने के बाद, उसे देखें. क्योंकि नंगी आंखों के बजाए कैमरा रंगों को कैद करने के मामले में ज्यादा अच्छा होता है.