1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिसंयुक्त राज्य अमेरिका

"ट्रंप की हत्या करने की कोशिश की गई"

१४ जुलाई २०२४

अमेरिकी राज्य पेंसिलवेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर कई राउंड फायरिंग की गई. एफबीआई ने हमले को हत्या की कोशिश करार दिया है.

https://p.dw.com/p/4iGUh
पेंसिलवेनिया में हमले के बाद डॉनल्ड ट्रंप को सुरक्षित ले जाते सुरक्षाकर्मी
पेंसिलवेनिया में हमले के फौरन बाद डॉनल्ड ट्रंपतस्वीर: Gene J. Puskar/AP Photos/picture alliance

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, शनिवार को पेंसिलवेनिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एक चार्ट दिखा रहे थे. चार्ट पर बॉर्डर पारकर अमेरिका में दाखिल होने वाले लोगों का जिक्र था. तभी कम से कम पांच राउंड गोलियां चलीं. भीड़ के शोर के बीच ट्रंप अपना दाहिना कान ढंकते हुए जमीन पर लेट गए. इसके फौरन बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूर्व राष्ट्रपति के चारों ओर सिक्योरिटी शील्ड बना दी. इसके कुछ मिनट बाद सुरक्षाकर्मियों की घेराबंदी में ट्रंप खड़े हुए. उनके दाहिने गाल पर खून की लकीरें दिख रही थीं. 78 साल के ट्रंप ने हाथ उठाकर मुट्ठी भींचते हुए अपने समर्थकों की तरफ इशारा किया. फिर सुरक्षाकर्मियों के साथ रिपब्लिकन नेता ट्रंप का काफिला अस्पताल के लिए निकल पड़ा.

हमले के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्रुथ सोशलपर एक बयान जारी किया. इसमें ट्रंप ने लिखा, "मुझ पर गोली चलाई गई, जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छेदती हुए निकल गई. मुझे तुरंत पता लग गया कि कुछ गड़बड़ है, मुझे सनसनाहट की ध्वनि, फायरिंग की आवाज सुनाई दी और फिर मुझे मेरी त्वचा को फाड़ती हुई गोली का अहसास हुआ."

ट्रंप ने हमले में मारे गए एक आम नागरिक के प्रति संवेदना जताई है. पेंसिलवेनिया में इलाज के बाद पूर्व राष्ट्रपति ने न्यू जर्सी के लिए उड़ान भरी. आधी रात होते होते वह नेवार्क के एयरपोर्ट पर उतरे.

जानलेवा हमले के बाद ट्रंप को बचाते सुरक्षाकर्मी
मंच पर ट्रंप के आस पास सिक्योरिटी शील्ड बनाते सुरक्षाकर्मीतस्वीर: Evan Vucci/AP Photos/picture alliance

कौन था ट्रंप पर गोली चलाने वाला हमलावर

अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी, एफबीआई ने रविवार सुबह हमलावर की पहचान कर ली. एफबीआई के मुताबिक हमलावर 20 साल का युवक टीएम क्रूक्स था. युवक पेंसिलवेनिया के बीथल पार्क का निवासी था. सीक्रेट सर्विस के मुताबिक उन्होंने रैली की जगह के बाहर एक ऊंची जगह से फायरिंग करने वाले संदिग्ध हमलावर को मार गिराया है. यूएस सीक्रेट सर्विस ने अपने बयान में कहा, शूटर ने कई राउंड फायरिंग की.

पहचान छुपाने की शर्त पर दो अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि शूटर को सीक्रेट सर्विस की काउंटर असॉल्ट टीम ने मारा. खुफिया सर्विस की काउंटर असॉल्ट टीम राष्ट्रपति और बड़ी पार्टी के मुख्य नामांकित उम्मीदवार के साथ रहती है.

ट्रंप पर हमले के बाद हरकत में आए पुलिस के शूटर
ऊंचाई से गोली चलाते हमलावर पर जवाबी हमला करते पुलिस के शूटरतस्वीर: Gene J. Puskar/AP Photo/picture alliance

कई एजेंसियां मिलकर करेंगी ट्रंप पर हमले की जांच

ट्रंप पर हुए इस जानलेवा हमले की जांच का नेतृत्व एफबीआई करेगी. इस दौरान सीक्रेट सर्विस और स्थानीय व प्रांतीय एजेंसियां भी एफबीआई के साथ मिलकर काम करेंगी. अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा मंत्री अलेजांड्रो मायोर्कास और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के निदेशक ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है.

सोशल मीडिया साइट, एक्स पर मार्योकास ने लिखा, "हम राष्ट्रपति बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और उनके अभियान के साथ काम कर रहे हैं, हम उनकी हिफाजत और सुरक्षा तय करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं."

अमेरिकी संसद निचले सदन में रिपब्लिकन पार्टी के स्पीकर माइक जॉनसन ने भी इस मामले की संसदीय जांच कराने का एलान किया है. जॉनसन ने कहा, "अमेरिका के लोग सच को जानने के हकदार हैं."

ओएसजे/एसके (एपी, एएफपी)

जानलेवा हमले में बाल बाल बचे डॉनल्ड ट्रंप