ईयू मैर्कोसुर व्यापार समझौते का विरोध कर रहे हैं किसान
५ जुलाई २०१९
यूरोपीय संघ और दक्षिण अमेरिकी देशों के संगठन मैर्कोसुर के व्यापार समझौते का किसान और पर्यावरणवादी विरोध कर रहे हैं. ईयू को कस्टम से 4 अरब यूरो की बचत होगी जबकि किसानों को स्थानीय बाजार पर खतरा नजर आता है.