10 मिनट में 6 मीटर ऊंचा हो गया एफिल टावर
फ्रांस की पहचान और दुनिया की सबसे मशहूर इमारतों में से एक एफिल टावर छह मीटर और लंबा हो गया है. ऐसा कैसे हुआ, देखिए इन तस्वीरों में...
6 मीटर बढ़ गई एफिल टावर की ऊंचाई
एफिल टावर दुनिया की सबसे मशहूर इमारतों में से एक है. मंगलवार को इसकी ऊंचाई छह मीटर यानी लगभग 20 फुट और बढ़ गई.
नया ऐंटीना मिला
ऐसा हुआ एक नया ऐंटीना लगाए जाने की वजह से. एफिल टावर पर एक नया डिजिटल रेडियो एंटीना लगाया गया है.
300 मीटर हुई ऊंचाई
गुस्ताव एफिल द्वारा 19वीं सदी के आखिर में बनाया गया एफिल टावर अब 330 मीटर ऊंचा हो गया है.
10 मिनट लगे
20 फुट ऊंचे इस ऐंटिना को हेलीकॉप्टर की मदद से टावर के ऊपर पहुंचाया गया. टावर के टॉप पर बने एक प्लैटफॉर्म पर हेलीकॉप्टर ने इस ऐंटिना को उतारा जिसमें करीब दस मिनट लगे.
सबसे ऊंची इमारत थी
एफिल टावर जब बनाया गया था तब इसकी ऊंचाई वॉशिंगटन मॉन्युमेंट से ज्यादा हो गई थी और तब यह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बन गई थी.
चार दशक रहा तमगा
चार दशक रहा तमगा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत होने का तमगा एफिल टावर के पास चार दशक तक रहा जब तक कि 1929 में न्यूयॉर्क की क्रिसलर बिल्डिंग नहीं बन गई.
बदलती रही है ऊंचाई
यह पहली बार नहीं है जबकि एफिल टावर की ऊंचाई बदली है. सौ साल से भी ज्यादा समय से यह टीवी टावर के रूप में प्रयोग होता रहा है और समय समय पर नए ऐंटीना लगाए जाने के कारण इसकी ऊंचाई बदलती रही है.