हम इंसान हैं धरती पर अकेले नहीं हैं. हमारे अलावा यहां दूसरे जानवार, परिंद, मछलियां और कीड़े भी रहते हैं. ये जैवविधिवता ही धरती को इतना खास बनाती है. लेकिन वेज्ञानिकों का कहना है कि धरती पर काम से काम पांच सौ प्रजातियां विलुप्त होने की कागार पर खड़ी हैं. और हम इंसान इसकी एक बड़ी वजाह हैं. क्या हम उन बचा नहीं सकते? आज इको इंडिया में करेंगे इसी पर बात.