दुबई के 'वर्शिप विलेज' में पहला हिंदू मंदिर
दुबई के ‘वर्शिप विलेज’ में यह आकर्षक हिंदू मंदिर बनाया गया है. अन्य धर्मों के पूजा स्थलों के बीच अब एक हिंदू पूजा स्थल भी है. देखिए...
दुबई में हिंदू मंदिर
दुबई के जेबेल अली में वर्शिप विलेज है जहां विभिन्न धर्मों के पूजा स्थल एक साथ बने हैं. उनमें हिंदू मंदिर भी अब शामिल हो गया है.
16 देवताओं का मंदिर
इस हिंदू मंदिर में 16 देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई हैं जो अलग-अलग मत और देवताओं को मानने वाले हिंदुओं की सुविधा के लिए है.
50 साल बाद
दुबई में पहला हिंदू मंदिर 50 साल पहले बना था. उसके बाद अब इस मंदिर का 5 अक्टूबर को उद्घाटन हुआ. इसे एक ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित किए जाने की योजना है.
दिवाली के लिए
दशहरे के ठीक पहले इस मंदिर में लोगों को पूजा की अनुमति दी गई. श्रद्धालुओं को दिवाली पर नए मंदिर में पूजा का मौका मिलेगा.
सभी हिंदुओं के लिए जगह
आयोजक राजू श्रॉफ ने कहा कि इस मंदिर में सभी हिंदुओं के लिए जगह हो, इसलिए 16 देवताओं को स्थापित किया गया है.
हिंदू समुदाय प्रसन्न
राजू श्रॉफ ने कहा, “आज दुबई में हम वर्शिप विलेज का हिस्सा बन गए हैं. यह दुबई में हिंदू मंदिर बनने के 50 साल बाद संभव हुआ है.”
12 लाख हिंदू
संयुक्त अरब अमीरात में करीब 12.40 लाख हिंदू रहते हैं जो कुल प्रवासी भारतीयों का एक तिहाई है.