1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिविश्व

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के मामले में दोषी

२८ जुलाई २०२०

अदालत ने रजाक को भ्रष्टाचार के सभी सात आरोपों में दोषी करार दिया है. इनमें से पांच मामले एक सरकारी विकास फंड से अरबों डॉलर की कथित चोरी से जुड़े हैं.

https://p.dw.com/p/3g2mp
Malaysia Najib Razak vor Gericht in Kuala Lumpur
तस्वीर: Reuters/Lim Huey Teng

नजीब रजाक पर सत्ता के दुरुपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग के कुल सात आरोप लगे थे. अदालत ने अपने फैसले में पूर्व मलेशियाई प्रधानमंत्री को इन सभी मामलों में दोषी करार दिया है. भ्रष्टाचार के ये मामले मलेशिया के सरकारी विकास फंड 1 मलेशिया डेवेलपमेंट बेरहाद (1एमडीबी) से जुड़े हैं. क्वालालंपुर हाई कोर्ट के जज मोहम्मद नजलान गजाली ने इनमें से तीन मामलों में रजाक को आपराधिक धोखाधड़ी, तीन में मनी लॉन्ड्रिग और एक में सत्ता के दुरुपयोग का दोषी माना है. इस मामले पर अपना विस्तृत फैसला सुनाने में जज गजाली को दो घंटे का समय लगा. 

इन सभी मामलों में दोषी पाए गए रजाक को भारी जुर्माना भरने के साथ ही 15 से 20 साल की जेल की सजा सुनाई जा सकती है. नजीब रजाक के वकील कोशिश में लगे हैं कि सजा सुनाने में जितनी हो सके उतनी देरी की जा सके. नजीब ने खुद भी कहा है कि हाई कोर्ट के किसी भी फैसले के खिलाफ वे आगे फेडरल कोर्ट में अपील करेंगे. उनका कहना है कि उन्हें भ्रष्ट बैंकरों द्वारा बरगलाया गया था और ये सभी मामले राजनीतिक द्वेष से प्रेरित हैं.

नजीब रजाक पर ऐसे कुल 42 आरोप लगे हैं, जिसमें से ये पहले सात हैं जिनका फैसला आया है. इनका संबंध 4.2 करोड़ मलेशियाई रिंगिट (करीब 95 लाख डॉलर) की उस राशि से है जिसे कथित तौर पर एसआरसी इंटरनेशनल से चुराया गया था. 2009 में सत्ता में आने के बाद रजाक ने 1एमडीबी के अंतर्गत एसआरसी इंटरनेशनल नाम की कंपनी की स्थापना की थी.

क्या है 1एमडीबी कांड?

नजीब ने प्रधानमंत्री बनने के बाद जिस 1एमडीबी फंड की स्थापना की थी, उसका मकसद मलेशिया के आर्थिक विकास को गति देना बताया गया था. लेकिन फंड में अरबों का कर्ज इकट्ठा होता गया और अमेरिकी जांचकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इसके नाम पर कम से कम 4.5 अरब डॉलर की चोरी की गई है. अमेरिका का आरोप था कि इस मद में इकट्ठा किए गए धन की लॉन्ड्रिंग कर उसे नजीब के सहयोगियों ने हॉलीवुड फिल्मों और होटलों में निवेश किया.

इसके अलावा इन्हीं पैसों से महंगे गहने, करोड़ों डॉलर की यॉट (पानी के जहाज) और विश्व प्रसिद्ध पेंटर पाब्लो पिकासों की पेंटिंग तक खरीदे जाने का आरोप है. इसके अलावा फंड की 1 अरब डॉलर से ज्यादा राशि कथित तौर पर नजीब के बैंक खाते में डाली गई. नजीब की पत्नी, उनकी पार्टी के कई लोगों और पूर्व सरकार में शामिल कई नेताओं पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. 2018 में नजीब के सत्तारूढ़ गठबंधन पर इसी घोटाले को लेकर जनता का गुस्सा फूटा था और चुनाव में उसे करारी हार का मुंह देखना पड़ा था.

नजीब रजाक के साथ आगे क्या होगा?

क्वालालंपुर हाई कोर्ट ने एसआरसी इंटरनेशनल से जुड़े एक अन्य ट्रायल के लिए जुलाई 2021 की तारीख तय की है. नजीब रजाक 3 अगस्त को अगले मामले की सुनवाई के लिए फिर से अदालत में पेश होंगे. इस बार कुल 42 में से उस मामले की सुनवाई होगी जिसमें उन पर 1एमडीबी फंड से जनता के 70 करोड़ डॉलर से अधिक चुराने का आरोप लगाया गया है.

आरपी/एए (एपी, डीपीए, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore