किस देश में हैं सबसे ज्यादा कैदी
स्टैटिस्टा रिसर्च के जनवरी 2024 तक के आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका की जेलों में दुनिया में सबसे ज्यादा, 18 लाख, लोग बंद हैं. लेकिन प्रति लाख कैदियों का हिसाब लगाया जाए तो कई देश अमेरिका से ऊपर हैं.
अल सल्वाडोर सबसे ऊपर
दक्षिण अमेरिकी देश अल सल्वाडोर कैदियों की संख्या के मामले में सबसे ऊपर है. वहां हर एक लाख लोगों पर 1,086 कैदी हैं.
क्यूबा
कम्यूनिस्ट देश क्यूबा सूची में दूसरे नंबर पर है, जहां हर एक लाख लोगों पर 794 कैदी हैं.
रवांडा
अफ्रीकी देश रवांडा में हर एक लाख लोगों पर 637 कैदी हैं और सबसे ज्यादा कैदियों वाले देशों में यह तीसरे नंबर पर है.
तुर्कमेनिस्तान
चौथे नंबर पर एशियाई देश तुर्कमेनिस्तान है जहां प्रति लाख 576 कैदी हैं.
अमेरिकिन समोआ
पांचवें नंबर पर अमेरिकन समोआ है जहां हर एक लाख लोगों पर 538 लोग जेलों में बंद हैं.
अमेरिका
सबसे ज्यादा कैदियों वाले देश अमेरिका में प्रति लाख 531 लोग जेलों में हैं. 2023 के आखिर तक अमेरिका में 18 लाख लोग जेलों में बंद थे.
बड़े देश
बड़े देशों में तुर्की, ब्राजील और रूस प्रमुख हैं. सूची में तुर्की (400)13वें नंबर पर है. ब्राजील (390) 14वें नंबर पर है और रूस (300) 28वें नंबर पर है.
7 तस्वीरें
1 | 77 तस्वीरें