जलवायु का झटका: लाखों ब्राजीलियाई ऐसे हो जाएंगे बेहद गरीब
विश्व बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन 2030 तक लाखों ब्राजीलियाई लोगों को अत्यधिक गरीबी में धकेल सकता है. विश्व बैंक ने देश से नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के लिए निवेश में तेजी लाने का आग्रह किया है.
सात साल बाद बेहद गरीब हो जाएंगे लोग
विश्व बैंक की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले सात सालों में ब्राजील के करीब 30 लाख लोग अत्यंत गरीबी में चले जाएंगे. कारण जलवायु परिवर्तन है.
बदलती जलवायु से हो जाएंगे गरीब
जिस तेजी से दुनिया भर में जलवायु परिवर्तन का असर दिखने को मिल रहा है, यही कारण है कि ब्राजील के लोग भी इसकी चपेट में आते दिख रहे हैं.
बाढ़, सूखा और आपदाओं से प्रभावित होगा
रिपोर्ट कहती है कि दक्षिण अमेरिका का सबसे गरीब देश प्राकृतिक आपदाओं खासकर बाढ़, सूखा, बढ़ती खाद्य कीमतों और कम श्रम उत्पादकता जैसी चीजों से प्रभावित होगा.
नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोत में मजबूत स्थिति में ब्राजील
रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्राजील नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोत के रूप में अधिक मजबूत स्थिति में है, क्योंकि इसकी लगभग आधी ऊर्जा आपूर्ति जिसमें इसकी 80 प्रतिशत से अधिक बिजली शामिल है पहले से ही नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से आती है. जबकि विश्व औसत 15 फीसदी और 27 फीसदी के बीच है.
जलवायु परिवर्तन से जूझता ब्राजील
ब्राजील पहले से ही जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से जूझ रहा है. विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक देश में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पहले से ही तापमान और बारिश में उतार-चढ़ाव के रूप में महसूस किए जा रहे हैं. ब्राजील में खराब मौसम से जुड़ी घटनाओं में हर साल औसतन 260 करोड़ डॉलर का नुकसान होता है.
भूस्खलन और बाढ़ अब ब्राजील में आम
हाल के सालों में ब्राजील में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ आम हो गई है, जो देश के अधिकांश हिस्सों में कम आय वाले इलाकों में शहरी प्लानिंग की कमी को रेखांकित करता है. एए/सीके (रॉयटर्स)