4,000 डॉलर के नोट खा गया कुत्ता
अमेरिका के पिट्सबर्ग में रहने वाले एक दंपति का कुत्ता 4,000 डॉलर के नोट खा गया. उसके बाद इस दंपति ने उन नोटों को वापस पाने की मुहिम छेड़ी.
4,000 डॉलर के नोट बर्बाद
पेन्सिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में रहने वाले क्लेटन और कैरी लॉ के होश उड़ गए जब उन्होंने पाया कि उनका कुत्ता सीसिल 4,000 डॉलर के नोट खा गया. ये पैसे कुछ ही देर पहले एटीएम से निकाले गए थे.
किचन से उठाकर खा गया
यह घटना पिछले महीने 8 दिसंबर को हुई. क्लेटन ने कैश को किचन टेबल पर रखा था. आधे घंटे बाद सीसिल आधे नोटों को निगल गया और बाकी आधे काट-फाड़ दिए.
मिल सकते हैं वापस
तब क्लेटन और कैरी ने इंटरनेट पर सर्च कियाः कुत्ता नोट खा जाए तो क्या करें. उन्होंने पाया कि कटे-फटे नोटो को अमेरिका के नोट छापने वाले विभाग को कारण के साथ भेजा जाए तो उन्हें पैसा वापस मिल सकता है. हालांकि इस प्रक्रिया में छह महीने से तीन साल तक लग सकते हैं.
बाहर निकालने की कोशिश
अपनी रिसर्च में क्लेटन और कैरी को पता चला कि ऐसा अक्सर होता है. उन्होंने बैंक को फोन किया तो बैंक ने उनसे कहा कि किसी तरह नोटों को बाहर निकालने की कोशिश करें.
3,500 डॉलर वापस मिले
अगले तीन दिन तक सीसिल के पूप की निगरानी की गई. उसमें 50 और 100 डॉलर के नोट निकल रहे थे. कड़ी मशक्कत के बाद क्लेटन और कैरी 3,500 डॉलर के कटे फटे टुकड़े वापस जमा करने में कामयाब हो गए. कैरी ने इस पूरी घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया और यह वायरल हो गई. अब तक इसे 1.20 करोड़ बार देखा जा चुका है.