1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कनाडा, अमेरिका में भी केस, क्या है तेजी से फैलता मंकीपॉक्स?

१९ मई २०२२

कोविड वायरस से उबर रही दुनिया को अब मंकीपॉक्स वायरस का खतरा सता रहा है. यूरोप के बाद कनाडा और अमेरिका में भी मंकीपॉक्स के मामले मिले हैं. आमतौर पर यह बीमारी अफ्रीका में पाई जाती है.

https://p.dw.com/p/4BUpp
Portugal Monkeypox
तस्वीर: Cynthia S. Goldsmith, Russell Regner/CDC/AP/picture alliance

कनाडा के क्यूबेक प्रांत में स्वास्थ्य अधिकारी मंकीपॉक्स के संदिग्ध करीब एक दर्जन मामलों की जांच कर रहे हैं. अमेरिका ने अपने यहां कम से कम एक मामले की पुष्टि कर दी है. और पुर्तगाल में इस वायरस के पांच मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

अमेरिका ने बुधवार को कहा कि हाल ही में कनाडा से लौटे एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स पाया गया है. इसी हफ्ते की शुरुआत में यूरोप में दर्जनभर मामलों की पुष्टि हुई थी. अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक मंकीपॉक्स एक खतरनाक वायरस है जिसकी शुरुआत फ्लू जैसी ही होती है. बुखार, बदन दर्द और जुकाम आदि के बाद चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर चिकनपॉक्स जैसे दाने उभर आते हैं.

कनाडा के क्यूबेक की राजधानी मॉन्ट्रियाल में अधिकारियों ने कहा है कि कम से कम 13 मामलों की जांच की जा रही है, जिन्हें मंकीपॉक्स होने की आशंका है. ये मामले अलग-अलग अस्पतालों में पाए गए हैं. परीक्षणों की जांच कुछ दिन के भीतर आने की बात कही गई है.

इससे पहले कनाडा के पड़ोसी अमेरिका में मसैचुसेट्स राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को साल के पहले मंकीपॉक्स मामले की पुष्टि की. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "यह मामला आम लोगों के लिए किसी तरह का खतरा नहीं है. मरीज अस्पताल में भर्ती है और अच्छी हालत में है.”

यूरोप में कई मामले

बीते दो हफ्ते में पुर्तगाल, स्पेन और ब्रिटेन में लोगों के कई समूह ऐसे मिल चुके हैं जिनमें मंकीपॉक्स पाया गया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बात पर चिंता जताई क्योंकि इन देशों में मंकीपॉक्स होना सामान्य बात नहीं है. अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारी और पॉक्स वायरस विशेषज्ञ इंगर डैमन के मुताबिक यौन संबंधों के नेटवर्क में ये मामले फैल रहे हैं.

ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने बुधवार को कहा कि 6 मई के बाद से देश में मंकीपॉक्स के नौ मामले मिल चुके हैं. स्पेन और पुर्तगाल ने अपने यहां 40 मामलों की पुष्टि की है. डैमन ने कहा कि यूरोप में मिले मामले ऐसे पुरुषों के बीच मिले हैं जो अन्य पुरुषों के साथ संबंध बनाते हैं. हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि इस संक्रमण का यौनिक आकर्षण से कोई संबंध नहीं है और किसी भी लिंग के प्रति आकर्षण रखने वाले लोगों को मंकीपॉक्स हो सकता है.

क्या है मंकीपॉक्स?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक यह बीमारी शारीरिक द्रव्यों से फैल सकती है. यानी किसी संक्रमित व्यक्ति के छूने, उसकी चीजें इस्तेमाल करने आदि से संक्रमण हो सकता है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है घर में साफ-सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाले रसायन इस वायरस को खत्म कर सकते हैं.

मंकीपॉक्स से ग्रस्त मरीज
मंकीपॉक्स से ग्रस्त मरीजतस्वीर: Gemeinfrei/CDC's Public Health Image Library

यह माना जाता है कि मंकीपॉक्स अफ्रीका तक सीमित है अमेरिका या अन्य देशों में यात्रियों के जरिए ही पहुंचता है. अमेरिका में पिछले सालटेक्सस और मैरीलैंड में भी मंकीपॉक्स का एक-एक मामला मिला था. दोनों ही लोगों को नाइजीरिया की यात्रा के बाद मंकीपॉक्स हुआ था. बाद में 27 राज्यों में इसके मामले मिले थे. अफ्रीका में चूहों या अन्य छोटे जानवरों के काटने से यह बीमारी होती है लेकिन इसे बहुत ज्यादा संक्रामक नहीं माना जाता है, यानी यह बहुत आसानी से अन्य लोगों में नहीं फैलती है.

मंकीपॉक्स विषाणुओं के उसी परिवार का वायरस है, जिससे स्मॉलपॉक्स संबंधित है. ज्यादातर लोग मंकीपॉक्स से कुछ हफ्तों में ही ठीक हो जाते हैं लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक इस बीमारी से ग्रस्त लगभग 10 फीसदी लोगों की जान चली जाती है.

वीके/एए (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी