1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
स्वास्थ्यऑस्ट्रेलिया

बढ़ रही हैं ब्रेस्ट छोटे कराने वाली महिलाओं की संख्या

विवेक कुमार
१४ अगस्त २०२३

ऑस्ट्रेलिया में जारी एक ताजा रिपोर्ट बताती है कि ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी कराने वाली महिलाओं की संख्या तीन साल में तीन गुना हो गयी है.

https://p.dw.com/p/4V8bs
ब्रेस्ट का साइज
बड़े ब्रेस्ट परेशानी का सबब हो सकते हैंतस्वीर: Monique Wuestenhagen/Themendienst/dpa/picture alliance

ऐसी महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है जो ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी करा रही हैं. ये महिलाएं अपने स्तनों के बड़े साइज से परेशान होकर सर्जरी कराती हैं. ऑस्ट्रेलियन सोसायटी ऑफ प्लास्टिक सर्जन्स (एएसपीएस) के मुताबिक ज्यादातर महिलाएं गर्दन और कंधों में होने वाले दर्द या फिर स्तन के निचले हिस्से में खारिश रहने या घाव हो जाने के कारण सर्जरी कराती हैं.

एक बयान जारी कर एएसपीएस की अध्यक्ष निकोला डीन ने कहा, "इस सर्जरी का मुख्य मकसद आम शारीरिक गतिविधियां हैं.”

एएसपीएस की रिपोर्ट है कि पिछले एक साल में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में करीब दस हजार महिलाओं ने ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी करायी है और इनकी संख्या लगातार बढ़ी है. ऑस्ट्रेलिया में इस सर्जरी के लिए कुल खर्च का एक हिस्सा स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत मिलता है और पिछले तीन साल में इस सर्जरी के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं की संख्या तीन गुना हो गयी है.

डॉ. डीन कहती हैं कि ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी को कॉस्मेटिक सर्जरी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए बल्कि इसे एक मेडिकल प्रोसीजर ही माना जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "लोगों की शारीरिक गतिविधियों को बेहतर बनाने और दर्द से राहत दिलाने के मामले में यह वैसा ही है जैसे घुटने या कूल्हे की रिप्लेसमेंट सर्जरी. साथ ही इससेमहिलाओं के आत्मसम्मान और मानसिक स्वास्थ्य में भी बढ़ोतरी होती है.”

कमर, कंधे और गर्दन के दर्द के अलावा महिलाएं व्यायाम में होने वालीं दिक्कतों और ब्रा स्ट्रैप के कारण होने वाले दर्द से बचने के लिए भी ब्रेस्ट रिडक्शन कराती हैं.

क्या है ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी?

प्रतिष्ठित मायो क्लिनिक की वेबसाइट के मुताबिक इस सर्जरी को मैमाप्लास्टी कहा जाता है. इसमें स्तन में से टिशू, त्वचा और फैट को हटाया जाता है. वेबसाइट के मुताबिक इससे ना सिर्फ शारीरिक सौंदर्य बढ़ता है बल्कि भारी स्तनों के कारण होने वाली तकलीफ भी दूर होती है.

2021 में ऑस्ट्रेलिया की डॉ. तमारा क्रिटेंडेन ने एक सर्वेक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट में बताया था कि सिम्प्टोमेटिक ब्रेस्ट हाइपरट्रोफी के मरीजों के लिए ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी एक ज्यादा सस्ता इलाज है. मेडिकल जर्नल ऑफ ऑस्ट्रेलिया में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी से जिंदगी में आराम और राहत पहुंचती है उसका वित्तीय फायदा 7,808 डॉलर यानी यानी करीब 4.2 लाख रुपये तक हो सकता है.

अमेरिकन सोसायटी ऑफ प्लास्टिक सर्जंस के मुताबिक 2022 में अमेरिका में 3,28,000 महिलाओं ने यह सर्जरी करायी थी. 2021 के मुकाबले यह दस फीसदी ज्यादा था. अमेरिका में नोज रीशेपिंग, लाइपोसक्शन, आईलिड और ब्रेस्ट ऑगमेंटेशन के बाद यह पांचवीं सबसे लोकप्रिय प्लास्टिक सर्जरी है.

बढ़ी है जागरूकता

कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी करायी है जिनमें विंबलडन चैंपियन टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप, एक्टर एयिरल विंटर और कॉमीडियन रेचल ब्लूम शामिल हैं. इन लोगों के कारण ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी को लेकर जागरूकता तो बढ़ी है लेकिन तब भी कई तरह की उलझनें बनी हुई हैं.

डॉ. डीन कहती हैं, "मेरे पास आने वालीं कई मरीज कहती हैं कि उनके रिश्तेदार और परिजन इस बात को नहीं समझ रहे हैं कि यह एक मेडिकल प्रोसीजर है जो वे अपनी सेहत के लिए करवा रही हैं. मुझे लगता है कि इस बारे में ज्यादा सामुदायिक जागरूकता की जरूरत है.”

पिछले दशकों में ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी की तकनीक में भी काफी तरक्की हुई है और अब बहुत आधुनिक तरीके उपलब्ध हैं, जिसके कारण ब्रेस्ट रिडक्शन कराने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ी है. विशेषज्ञ कहते हैं कि पहले युवा महिलाओं में इस सर्जरी को लेकर खासी झिझक थी क्योंकि वे स्तनपान में दिक्कतें और शरीर पर पड़ने वाले निशानों से घबराती थीं. लेकिन आधुनिक तकनीक ने इन समस्याओं को काफी कम कर दिया है.