अनलॉक-3 में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा
केंद्र सरकार ने अनलॉक-3 के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. 1 अगस्त से रात का कर्फ्यू खत्म हो जाएगा. योग संस्थानों और जिमों को 5 अगस्त से खोलने की इजाजत दे दी गई है. हालांकि स्कूल और कॉलेज 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.
रात का कर्फ्यू खत्म
अनलॉक-3 में रात के दौरान लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध यानी रात के कर्फ्यू को हटा दिया गया है.
खुलेंगे जिम
योग संस्थानों और जिमों को 5 अगस्त से खोलने की इजाजत दे दी गई है. करीब 133 दिन बाद जिम खुलने जा रहे हैं.
स्वतंत्रता दिवस समारोह
सामाजिक दूरी और मास्क पहनने और अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के पालन के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए अनुमति दी जाएगी.
वंदे भारत मिशन
वंदे भारत मिशन के तहत सीमित तरीके से अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात को इजाजत दी गई है.
बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट 31 अगस्त तक बंद रखने का आदेश है.
मेट्रो ट्रेन-सिनेमा घर बंद
सिनेमा हॉल, मेट्रो ट्रेन, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल बंद रहेंगे.
धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम पर रोक
अनलॉक-3 के दिशा निर्देश के मुताबिक भीड़ वाले सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक जारी रहेगी.
कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन
कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा, मतलब यह है कि वहां लॉकडाउन की पाबंदियों में कोई ढील नहीं मिलेगी.
बुजुर्गों और छोटे बच्चों के लिए
65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को जरूरी काम और मेडिकल जरूरतों को छोड़कर घर पर रहने की सलाह दी गई है.
आरोग्य सेतु
अनलॉक-3 की गाइडलाइन में भी आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप के इस्तेमाल को जारी रखने को कहा गया है.
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore