आज कल OCD का फैशन चल रहा है. हर सफाई पसंद इंसान खुद को OCD यानी Obsessive Compulsive Syndrome का शिकार बताता है. आंकड़ों के अनुसार भारत में हर सातवां व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार है. लेकिन जिन लोगों को वाकई डिप्रेशन है, वे इलाज के लिए डॉक्टर के पास नहीं जा रहे हैं और जिन्हें नहीं है, वे रील देख देख कर खुद को बीमार समझने लगे हैं. तो, सोशल मीडिया मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूकता फैला रहा है या भ्रम?