संयुक्त अरब अमीरात में पानी की बहुत कमी है लेकिन दुबई जैसे आलीशान शहरों में इसकी खपत बहुत ज्यादा है. अगर बारिश न हो, तो पानी का संकट काफी गंभीर हो जाता है. आपने सुना होगा कि वैज्ञानिक वहां बादलों में कुछ ऐसा छोड़ते हैं, जिससे बारिश हो जाती है. वह होती है नमक जैसी चीज, जो बादलों में मौजूद पानी से मिलकर उन्हें भारी कर देती है और वे बरस जाते हैं. लेकिन बारिश कराने के इस तरीके पर अब सवाल उठने लगे हैं.