अल कायदा ने हिजाब विवाद पर क्या कहा
६ अप्रैल २०२२आतंकी संगठन अल कायदा के प्रमुख अयमान अल जवाहिरी ने उस भारतीय छात्रा की तारीफ की है, जिसने भगवा गमछा ओढ़े लोगों की नारेबाजी के जवाब में "अल्लाहू अकबर" का नारा लगाया था. जवाहिरी का वीडियो यह भी साबित करता है कि उसकी मौत की खबर सही नहीं थी और वह अभी भी जीवित है.
अल कायदा प्रमुख जवाहिरी ने नौ मिनट लंबे वीडियो में हिजाब का मुद्दा उठाते हुए मुस्कान खान नाम की छात्रा की तारीफ की है. इस छात्रा ने भगवा गमछा ओढ़े लोगों की नारेबाजी के विरोध में "अल्लाहू अकबर" का नारा लगाया था. मुस्कान मांड्या की रहने वाली हैं और नारेबाजी वाले दिन वह स्कूटी से अपने कॉलेज गईं थीं. जब वह स्कूटी खड़ी करके कॉलेज के भीतर जाने लगीं, तो दूसरी ओर से कुछ लोग उन्हें देखकर "जय श्रीराम" का नारा लगाने लगे, जिसके जवाब में उन्होंने "अल्लाहू अकबर" का नारा लगाया.
क्या बोला जवाहिरी
वीडियो में जवाहिरी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह अपनी "बहनों" में से एक के काम से इतना प्रभावित हुआ कि उसने उसके लिए एक कविता लिखने का फैसला किया. वीडियो में जवाहिरी को कविता पढ़ते देखा जा सकता है. वीडियो में जवाहिरी के पीछे एक पोस्टर लगा है, जिसमें "नोबेल विमेन ऑफ इंडिया" लिखा हुआ है. पोस्टर में मुस्कान की छवि भी है, जो इस प्रकरण के बाद वायरल हुई थी.
इस वीडियो को अल कायदा के अल शबाब मीडिया सेल ने 5 अप्रैल को जारी किया है और इसकी पुष्टि एसआईटीई इंटेलिजेंस ग्रुप ने की है.
मुस्लिम दुकानदारों पर बैन के खिलाफ बोलीं उद्योगपति किरण मजूमदार-शॉ
जवाहिरी ने उपमहाद्वीप के लोगों को "भारत के हिंदू लोकतंत्र" की चाल से बचने की सलाह दी, जो उसके अनुसार मुसलमानों पर उत्पीड़न के एक उपकरण के अलावा और कुछ नहीं है. अल कायदा प्रमुख ने कहा कि फ्रांस, मिस्र और हॉलैंड इस्लाम विरोधी देश हैं. उसने कहा, "फ्रांस, नीदरलैंड्स और स्विट्जरलैंड में सच्चाई सामने आई है, जहां इन देशों ने नग्नता की अनुमति दी है, लेकिन हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया है."
हिजाब विवाद: हाईकोर्ट ने कहा इस्लाम में हिजाब अनिवार्य नहीं
अभी जिंदा है
अल कायदा नेता ने कहा, "हमें यह समझना चाहिए कि हमारी सफलता शरिया का पालन करने में है और हमें चीन से पश्चिम तक और कॉकेशस से सोमालिया तक एकजुट रहना चाहिए."
ओसामा बिन लादेन के उत्तराधिकारी जवाहिरी का भारत के बारे में पिछला वीडियो 2014 में सामने आया था. उस वीडियो में उसने भारतीय उपमहाद्वीप में जिहाद के लिए एक संगठन के गठन की घोषणा की थी.
पांच अप्रैल को जारी इस नए वीडियो से पता चलता है कि दुनिया के "मोस्ट वॉटेंड" आतंकवादियों में से एक जवाहिरी ना केवल जीवित है, बल्कि छात्रा की तारीफ से पता चलता है कि वर्तमान स्थिति पर उसकी गहरी नजर है. भारतीय अधिकारियों ने इस वीडियो पर अपनी कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं दी है और ना ही उस छात्रा ने, जिसका जिक्र जवाहिरी ने अपने वीडियो में किया है.