कहां हैं सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की ताजा रिपोर्ट बताती है कि कृषि ऐसा क्षेत्र है जिसमें 90 प्रतिशत कामगार अनौपचारिक हैं. इस रिपोर्ट में पुरुषों और महिलाओं की स्थिति का भी पता चला है.
कृषि सबसे बड़ा असंगठित क्षेत्र
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के मुताबिक कृषि दुनिया का सबसे बड़ा असंगठित क्षेत्र है, जिसमें काम करने वाले 91 फीसदी लोग असंगठित हैं. इनमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से कुछ ज्यादा है.
घरेलू सहायता-कर्मी
घरों में काम करने वाले लोग दूसरा सबसे बड़ा असंगठित क्षेत्र हैं, जहां 84 फीसदी लोग असंगठित हैं. लेकिन यहां पुरुषों की संख्या महिलाओं से ज्यादा है.
भवन-निर्माण
यह असंगठित कामगारों का तीसरा सबसे बड़ा तबका है, जहां के 73 फीसदी से ज्यादा कामगार असंगठित हैं. यहां काम करने वालों में पुरुषों की संख्या महिलाओं से कहीं ज्यादा है.
अन्य सेवा क्षेत्र
चौथे नंबर पर है सर्विस सेक्टर जिसमें लगभग 61 फीसदी लोग असंगिठत हैं. इसमें पुरुष और महिलाओं की संख्या लगभग बराबर है.
रिहायश और भोजन
होटल आदि में काम करने वाले असंगठित कामगारों की संख्या भी खासी बड़ी है. इस क्षेत्र के 60 फीसदी से ज्यादा लोग असंगठित हैं.
सबसे कम फाइनैंस में
आईएलओ के मुताबिक सबसे कम असंगिठत कामगार वित्त और इंश्योरेंस सेक्टर में काम करते हैं. यहां इनकी संख्या 17.8 फीसदी है.