1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधभारत

बेंगलुरु के होटल में मिली उज्बेक महिला की लाश

१४ मार्च २०२४

झारखंड में एक विदेशी महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के कुछ ही दिनों बाद अब बेंगलुरु में एक विदेशी महिला की हत्या हो गई है. उज्बेकिस्तान की यह महिला बेंगलुरु के एक होटल में मृत पाई गई.

https://p.dw.com/p/4dWCc
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीरतस्वीर: Danish Siddiqui/REUTERS

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 37 साल की इस महिला का शव बेंगलुरु के शेषाद्रीपुरम इलाके में जगदीश होटल में बुधवार शाम करीब 4.30 बजे मिला. महिला दरवाजे पर दस्तक का जवाब नहीं दे रही थी, जिस वजह से होटल के कर्मचारियों ने दूसरी चाबी से कमरे का दरवाजा खोला और उसे मृत पाया.

पुलिस को शक है कि महिला का दम घोंट कर उसे मारा गया है, लेकिन पुलिस अभी छानबीन कर रही है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक महिला चार दिन पहले पर्यटक वीजा पर बेंगलुरु आई थी.

विदेशी महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल

इंडिया टुडे के मुताबिक बेंगलुरु सेंट्रल इलाके के डीसीपी शेखर एचटी ने संदेह व्यक्त किया है कि हो सकता है महिला का दम घोंटकर हत्या की गई हो. डीसीपी ने कहा, "ऐसा लगता है जैसे उसका दम घोंट कर उसे मार दिया गया हो. इस समय हमें बस इतना मालूम है कि वह वारदात के समय अकेली थी."

प्रदर्शन
महिलाओं के लिए माहौल को और सुरक्षित बनाने के लिए अक्सर प्रदर्शन होते हैं, लेकिन स्थिति में बदलाव नहीं आ पातातस्वीर: Anupam Nath/AP Photo/picture alliance

इस मामले में अभी तक और कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह घटना झारखंड में एक और विदेशी महिला के साथ हुए अपराध के कुछ ही दिनों बाद हुई है. 

28 साल की ब्राजीलियाई-स्पेनिश मूल की एक महिला ने इंस्टाग्राम पर अपने हैंडल से एक वीडियो डाला था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि एक मार्च को झारखंड के दुमका में सात लोगों ने उनके साथ बलात्कार किया. महिला और उनके पति के पास ब्राजील और स्पेन की नागरिकता है. 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने उन्हें और उनके पति को लूटा और उन दोनों के साथ मार-पीट भी की. महिला ने एक स्पेनिश टीवी चैनल को बताया था कि उन लोगों ने दो घंटों तक, बारी-बारी उनके साथ बलात्कार किया.

हर घंटे अपराध के 51 मामले

पुलिस ने अभी तक इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने पत्रकारों को बताया कि सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने उनके बयान ले लिए हैं और अब आरोप तय किए जा रहे हैं.

इस घटना के बाद एक बार फिर भारत में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन अब बेंगलुरु वाली घटना को भी लेकर विशेष रूप से विदेशी महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है.

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के मुताबिक 2021 के मुकाबले 2022 में महिलाओं के प्रति अपराध में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

पूरे देश में महिलाओं के प्रति अपराध के करीब साढ़े चार लाख मामले दर्ज किए गए, यानी औसतन हर घंटे करीब 51 मामले. सिर्फ बलात्कार के ही 31,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए.