1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आतंकवादभारत

जम्मू-कश्मीर: सेना के कैंप पर आतंकी हमला

११ अगस्त २०२२

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के परगल में सेना के कैंप पर गुरुवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में सेना के तीन जवान मारे गए और कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे दो आतंकी भी मारे गए.

https://p.dw.com/p/4FOtG
Indien | Bauarbeiten am Zoji La Pass
तस्वीर: Yawar Nazir/Getty Images

भारतीय सेना ने गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले राजौरी में एक आतंकी हमले को नाकाम कर दिया और दो आतंकवादियों को मार गिराया. हालांकि, सेना के तीन जवानों की भी मौत हो गई और गोलीबारी में दो अन्य घायल हो गए. राजौरी से परगल कैंप करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित है. मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है दोनों आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था. सेना के साथ मुठभेड़ में दोनों मारे गए.

जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने एक बयान में कहा, "किसी ने राजौरी के दरहल इलाके के परगल में सेना के कैंप की बाड़ को पार करने की कोशिश की." उन्होंने बताया कि गोलीबारी के बाद दोनों आतंकवादी मारे गए.

सेना का यह कैंप दरहल पुलिस स्टेशन से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे गए हैं और आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन चलाया गया है.

नागरोटा स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक ट्वीट में कहा, "परगल में अंधेरे में एक सैन्य चौकी में घुसने की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों का पता लगाया गया और सतर्क सैनिकों ने उन्हें घेर लिया. आतंकवादियों को मार गिराया गया."

सेना के कैंप पर यह हमला स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले हुआ है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर पहले से ही राज्य में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं और राज्य में हाई अलर्ट है.

कश्मीरी पंडित घाटी से एक बार फिर क्यों पलायन करने को मजबूर हैं

आतंकियों ने ऐसा ही हमला उरी में भी किया था. साल 2016 में उरी में सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों ने हमला किया था. इस हमले में भारतीय सेना के 19 जवान मारे गए थे और कई घायल हुए थे. यह हमला सुबह के करीब साढ़े पांच बजे हुआ था. अंधेरा का फायदा उठाते हुए आतंकियों ने कुछ ही मिनटों में 17 के करीब ग्रेनेड फेंके थे. हालांकि हमले के 10 दिन बाद सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में "सर्जिकल स्ट्राइक" किया था और आतंकियों के ठिकाने तबाह कर दिए थे.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी