2024 में प्रवासियों के सबसे पसंदीदा देश
दुनियाभर के प्रवासियों की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशंस की सालाना रिपोर्ट बताती है कि 2024 में काम करने और बसने के लिए प्रवासियों के 10 सबसे पसंदीदा देश कौन से हैं.
पनामा, सबसे ऊपर
पनामा इस साल का बेस्ट एक्सपैट डेस्टिनेशन है. 82 फीसदी लोग यहां की जिंदगी से खुश हैं. सस्ती रहने की जगह, अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं और दोस्ताना माहौल की वजह से प्रवासियों ने इसे सबसे ज्यादा पसंद किया.
मेक्सिको, नंबर 2
मेक्सिको अपनी रंगीन संस्कृति और दोस्ताना लोगों के लिए मशहूर है. सस्ता जीवन और आसानी से बसने की सुविधाओं की वजह से प्रवासी इसे पसंद करते हैं.
इंडोनेशिया, नंबर 3
इंडोनेशिया कम खर्चे और बेहतरीन वर्क-लाइफ बैलेंस के लिए जाना जाता है. यहां रहना सस्ता है और लोग मददगार हैं. हालांकि, डिजिटल लाइफ और प्रदूषण को लेकर थोड़ी दिक्कत है.
कोस्टा रिका, नंबर 4
कुदरत के करीब रहना चाहने वालों के लिए बेहतरीन, कोस्टा रिका को उसकी सुरक्षित और सुकून भरी जिंदगी के लिए पसंद किया गया. यहां का सेहतमंद जीवन और सामाजिक समरसता लोगों को पसंद आती है.
पुर्तगाल, नंबर 5
अच्छा मौसम, कम खर्चे और सुरक्षित माहौल के लिए पुर्तगाल प्रवासियों को पसंद है. लाइफस्टाइल और वर्क-लाइफ बैलेंस में पुर्तगाल को सबसे अच्छा आंका गया.
स्पेन, नंबर 6
स्पेन की मस्तीभरी जिंदगी, बेहतरीन मौसम और स्वागत करने वाली संस्कृति इसे खास बनाती है. स्वस्थ्य सेवाएं अच्छी हैं, लेकिन करियर के मौके सीमित हैं.
यूएई, नंबर 7
यूएई को आधुनिक लाइफस्टाइल, ऊंची सैलरी और आसान वीजा प्रक्रिया के लिए पसंद किया जाता है. हालांकि, यहां का खर्च थोड़ा ज्यादा है.
थाईलैंड, नंबर 8
थाईलैंड सस्ता है और घूमने-फिरने के लिए बढ़िया है. यहां का खाना और लाइफस्टाइल लोगों को आकर्षित करता है. लेकिन डिजिटल लाइफ और सरकारी कामों में मुश्किलें हैं.
वियतनाम, नंबर 9
वियतनाम कम खर्च और करियर के मौकों के लिए प्रवासियों को पसंद है. हालांकि, यहां की हवा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की जरूरत है.
सिंगापुर, नंबर 10
सिंगापुर करियर के लिए सबसे अच्छा माना गया है. यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर, सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्ता शानदार है. लेकिन यहां जीवन बहुत महंगा है.