2020 की ये तस्वीरें रहेंगी याद
कोरोना महामारी 2020 में दुनिया भर में तबाही मचाती रही. लेकिन इस साल में और भी बहुत कुछ घटा, देखिए कुछ दिलचस्प तस्वीरों के जरिए.
ऑस्ट्रेलिया की आग
जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भीषण आग लगी. न्यू साउथ वेल्स में रहने वाले नैंसी और ब्रायन एलन के घर के पीछे धुएं का गुबार उसी की निशानी है. इस आग में 34 लोग मरे और यूरोपीय देश आयरलैंड के आकार जितना जंगल जलकर खाक हो गया.
नफरत का शिकार
चेचिन गुल्टेकिन अपने 37 वर्षीय भाई गोखन को याद कर रहे हैं जो आठ दूसरे लोगों के साथ जर्मनी के हनाऊ में एक नस्लीय हमले में मारे गए. हमलावर ने खुद की और अपनी मां की जान भी ले ली. हमले में मारे गए लोगों के चित्र कुछ कलाकारों ने 27 मीटर लंबी इस दीवार पर उकेरे हैं.
इंसानियत की मिसाल
लंदन में ब्लैक लाइव्स मैटर प्रदर्शन के दौरान ली गई यह तस्वीर इंसानियत की मिसाल बन गई. इसमें पैट्रिक हचिंसन एक घायल प्रदर्शनकारी को सुरक्षित जगह पर ले जा रहे हैं. यह प्रदर्शनकारी धुर दक्षिणपंथियों का विरोध करने वहां पहुंचा था. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर बहुत सराहना मिली.
जीवित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी
पौलैंड की राजधानी वारसा में अपने मोबाइल की टॉर्च को जलाकर प्रदर्शन कर रही इस महिला को कई लोगों ने जीवित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी कहा. वह बेलारूस के विवादित राष्ट्रपति चुनाव के बाद विपक्षी उम्मीदवार से एकजुटता जताने के लिए बेलारूसी दूतावास के सामने प्रदर्शन के लिए जमा लोगों में शामिल थी.
मलबे से संगीत
लेबनान की राजधानी बेरुत में अगस्त में एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे 200 लोग मारे गए और बहुत से लोग बेघर हो गए. संगीतकार रेमंड एसयान का घर भी तहस नहस हो गया. लेकिन उन्होंने मलबे से अपने पियानों के हिस्से निकालकर उन्हें जोड़ा. इसके बाद बनाया उनका म्यूजिक वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
जादू की झप्पी
जोफेस वैरोन अमेरिका के टेक्सस में कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे थे कि एक बुजुर्ग व्यक्ति उनसे आकर लिपट गया. वैरोन ने पूछा, "आप क्यों रो रहे हैं?" बाद में उस व्यक्ति ने मीडिया को बताया, "मैं अपनी पत्नी से मिलना चाहता था. इसीलिए मैं उनसे लिपट गया और जकड़ लिया."
व्हेल की पूंछ ने बचा लिया
नहीं, यह नजरों का धोखा नहीं है. नीदरलैंड में नवंबर के महीने में एक ट्रेन पटरी से उतरी तो वहां बनी व्हेल की एक विशाल मूर्ति ने उसे थाम लिया. शुक्र है कि उस वक्त ट्रेन में कोई व्यक्ति नहीं था. इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. लेकिन तस्वीर दुनिया भर में वायरल हो गई.
मास्क वाली पहचान
एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड्स में अपनी वर्चुअल परमॉर्मेंस के लिए अमेरिकी गायिका एलिसिया कीज ने साइबोर्ग की तरह कपड़े पहने. परफॉर्मेंस के आखिर में ही उन्होंने अपनी पहचान दुनिया को दिखाई. सबसे पॉपुलर इवेंट्स में एक में उनकी इस परफॉर्मेंस के खूब चर्चे हुए.
कोई चांस नहीं लेना
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान यह तस्वीर बहुत मशहूर हुई. इसमें डाना क्लार्क अपने 18 महीने के बेटे साथ वोट डालने के लिए लाइन में खड़ी हैं. उन्होंने खुद को और अपने बच्चे को महामारी से बचाने के लिए ऐसा किया. उन्हें भरोसा नहीं था कि पोलिंग बूथ पर कितने लोग मास्क पहनेंगे या कितने नहीं.
अमेरिकी चुनाव, भारत में दुआ
अमेरिकी चुनाव के दौरान दक्षिण भारत के इस गांव में डेमोक्रैटिक उम्मीदवारों की जीत के लिए पूजा अर्चना हो रही थी. यह गांव अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की मां के पूर्वजों का है. यह गांव तमिलनाडु में पड़ता है.
हेल्दी क्रिसमस
डेनमार्क के आलबोर्ग चिड़ियाघर में एक सेंटा ने बर्फ के गोले के भीतर से बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. ऐसा इसलिए ताकि सेंटा और बच्चों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके. साल 2020 ने बहुत कुछ बदल दिया. हमारी जीने के अंदाज और तौर तरीके भी.
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore