2016: खेल की दुनिया के सबसे बड़े सितारे
नए ओलंपिक चैंपियनों से लेकर नई टेनिस सनसनी तक, साल 2016 खेल के सितारों के कई यादगार कारनामों से भरा रहा. एक नजर सबसे चमकदार खेल सितारों पर.
नई टेनिस क्वीन
सबसे कड़ी चुनौती सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ जर्मन टेनिस खिलाड़ी ऑन्जेलिक कैर्बर ने विश्व वरीयता क्रम में पहले नंबर पर कब्जा किया. स्टेफी ग्राफ के बाद वे पहले स्थान पर आने वाली पहली जर्मन टेनिस खिलाड़ी हैं.
देर आए, दुरुस्त आए
स्कॉटिश टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे को पेशेवर टेनिस खेलते हुए 12 साल हो गए थे, लेकिन इस साल जाकर वह लंदन में एटीपी टूर फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविक को हराकर विश्व नंबर एक बन पाए.
यादगार उपलब्धि
यान फ्रोडेनो ने हवाई में हुए दुनिया के सबसे कठिन ट्रायथलन मुकाबले को जीत कर इस बार भी आयरनमैन का खिताब हासिल किया. लगातार दो साल तक ये खिताब जीतने वाले वह पहले जर्मन बने.
महानतम ओलंपियन
अमेरिकी तैराकी माइकल फेल्प्स ने 23 गोल्ड मेडल के साथ ओलंपिक खेलों में आज तक के सबसे सफल एथलीट के तौर पर अपना करियर समाप्त किया. रियो ओलंपिक में ही उन्होंने पांच गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीते.
सबसे तेज इंसान
जमैका के विश्वप्रसिद्ध धावक यूसेन बोल्ट ने 2008 में बीजिंग और 2012 में लंदन के बाद रियो ओलंपिक में भी 100 मीटर, 200 मीटर, 4x100-मीटर रिले रेस का गोल्ड जीतने का कमाल कर दिखाया. वे 11 बार विश्व चैंपियन बन चुके हैं.
टीम ऑफ द ईयर
लॉरा लुडविग (बाएं) और कीरा व्लाकेनहोर्स्ट (दाएं) ने रियो ओलंपिक के गोल्ड मेडल समेत बीच बॉलीबॉल में साल के सभी खिताब जीते. इन दोनों जर्मन खिलाड़ियों को जर्मनी की 'टीम ऑफ द ईयर' माना गया.
पैरालंपिक स्टार
मार्कुस रेम रियो में ऑस्कर पिस्टोरियस के लंदन ओलंपिक जैसा प्रदर्शन करना चाहते थे. लेकिन आईएएएफ ने उनका एप्लीकेशन रद्द कर दिया. फिर वे पैरालंपिक में खेले और लंबी कूद और 4x100-मीटर रिले में गोल्ड जीता.
विवादास्पद मगर सफल
कई लोग इनका "प्लास्टिक क्लब" कहकर मजाक उड़ाते हैं. आरबी लाइप्जिग क्लब ने बुंडेसलीगा के पहले 16 मैचों में आज तक की किसी भी नई प्रमोटेड टीमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया. टीम ने डॉर्टमुंड, बायर्न म्युनिख सबको हार का स्वाद चखाया.
डबल विजेता
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन्स की फेहरिस्त में कुछ और नाम शामिल. फ्रांस में यूरो 2016 के फाइनल में रियाल मैड्रिड स्टार को चोट लग गई. लेकिन अपनी बेंच से ही उन्होंने पुर्तगाली टीम के खिलाफ जीतने पर खूब खुशी मनाई.
टॉप पोजीशन से रिटायर
मर्सिडीज ड्राइवर निको रोसबर्ग ने पहले तो फॉर्मूला वन ड्राइवर्स टाइटल जीता और फिर कुछ ही दिन बाद मात्र 31 साल की उम्र में रिटायरमेंट की घोषणा भी कर दी. (ओलिविया गेर्स्टेनबैर्गर/आरपी)