बीते दो दशकों में इंडोनेशिया के करीब 20 फीसदी जंगल गायब हो गए. बोरनियो द्वीप पर भी कभी खूब जंगल हुआ करते थे, लेकिन इनमें से कई पाम ऑइल के बागों और खदान के चलते साफ कर दिए गए. अब "100 मिलियन ट्रीज" नाम का एक प्रॉजेक्ट जंगलों को वापस लाने की कोशिश कर रहा है. यह कोशिश भी की जा रही है कि जंगल सस्टेनेबल हों और स्थानीय लोगों को कमाई का जरिया दे सकें.