रोनाल्डो साल के सर्वोत्तम फुटबॉलर
१३ दिसम्बर २०१३गुरुवार को वर्ल्ड फुटबॉल पत्रिका ने इस साल के सर्वोत्तम फुटबॉल खिलाड़ी के नाम की घोषणा की. इस पुरस्कार का फैसला दुनिया भर के फुटबॉल पत्रकारों और खेल पंडितों की एक समिति करती है. पुरस्कार समिति ने रोनाल्डो का चुनाव करते हुए रियाल मैड्रिड के लिए उनके अद्भुत फॉर्म और पुर्तगाल की टीम को ब्राजील में होने वाले विश्वकप के अंतिम दौर में पहुंचाने में उनकी भूमिका को मान्यता दी है.
पिछली बार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 2008 में यह सम्मान दिया गया था. उन्होंने बार्सिलोना के लियोनेल मेसी और बायर्न के फ्रांक रिबेरी को पीछे छोड़ दिया.
पिछले सीजन में जर्मन लीग, जर्मन कप और चैंपियंस लीग का तिहरा टाइटल जीतने वाली बायर्न म्यूनिख की टीम और उसके ट्रेनर युप्प हाइंकेस को साल के सर्वोत्तम मैनेजर और साल की सर्वोत्तम टीम का खिताब मिला है.
उधर शुरुआती अटकलों के बाद खबर आ रही है कि रोनाल्डो 13 जनवरी को होने वाले विश्व फुटबॉल संघ फीफा के गाला में हिस्सा लेंगे. उस दिन ज्युरिष में विश्व फुटबॉलर के नाम की घोषणा होगी. फ्रांक रिबेरी और लियोनेल मेसी के साथ रोनाल्डो भी इस खिताब के उम्मीदवार हैं.
चार बार बलोन डेओर खिताब जीतने वाले लियोनेल मेसी इस समय घायल हैं और जनवरी तक खेलने के काबिल नहीं हैं. उनकी बार्सिलोना की टीम को छोड़ने की अटकलों पर क्लब के प्रमुख सांड्रो रोसेल ने कहा है कि जब तक वे क्लब के प्रभारी हैं मेसी कहीं नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा, "जब तक मैं बारका का अध्यक्ष हूं तब तक हर संभव और असंभव किया जाएगा ताकि मेसी क्लब में रहें." बारका के साथ मेसी का कॉन्ट्रैक्ट 2018 तक है.
एमजे/आईबी (रॉयटर्स, एएफपी)