1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूएन महासभा में पहुंची तीन महीने की बच्ची

२५ सितम्बर २०१८

संयुक्त राष्ट्र महासभा में दुनियाभर के नेता जुटे, लेकिन सबका ध्यान गया न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न पर. कारण था उनकी तीन माह की बेटी.

https://p.dw.com/p/35SN0
USA Jacinda Ardern und Clarke Gayford mit Kind in der UN-Vollversammlung
तस्वीर: Reuters/C. Allegri

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न न्यूयॉर्क में चल रही संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में अपनी तीन महीने की बच्ची के साथ पहुंचीं. प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए मां बनने के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी बच्ची के साथ पहुंचने वाली आर्डर्न दुनिया की पहली महिला नेता बन गई हैं. उनकी बेटी का नाम है "नीव टे अरोहा", जिसे एंट्री के लिए स्पेशल पास दिया गया. इस मौके पर आर्डर्न के पति क्लार्क गेफोर्ड भी मौजूद थे, जो पत्नी के भाषण के दौरान बच्ची का ख्याल रख रहे थे.

आर्डर्न दुनिया की पहली सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पद पर रहते हुए मातृत्व अवकाश लिया. हालांकि इससे पहले साल 1990 में बेनजीर भुट्टो ने पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहते हुए बेटी को जन्म दिया था. आर्डर्न ने अक्टूबर 2017 में प्रधानमंत्री पद संभाला था. पद संभालने के तीन महीन बाद जनवरी में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए प्रेग्नेंट होने की खबर शेयर की थी. जून में जब उन्होंने बेटी को जन्म दिया तो दुनिया भर के मीडिया में उनकी चर्चा हुई.

टि्वटर पर पति गेफार्ड ने लिखा है कि लोग नीव टे अरोहा के यूनएन पास के बारे में पूछ रहे थे, इसलिए उन्होंने यह फोटो डाली है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है पहला बच्चा.

मजाकिया लहजे में गेफार्ड ने कहा कि न्यूयॉर्क पहुंचने से पहले बेबी ने उन्हें रात 3:45 तक जगाया, क्योंकि बच्चों को टाइम जोन बदलने की कोई फिक्र नहीं होती. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टेफान ड्युजेरिक ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र बच्ची नीव को महासभा में देखकर बेहद खुश है. प्रधानमंत्री आर्डर्न दिखा रही हैं कि देश का प्रतिनिधित्व एक कामकाजी मां से बेहतर कोई और नहीं कर सकता. दुनिया में महज 5 फीसदी महिलाएं ही शीर्ष नेतृत्व पर हैं, इसलिए हमें जितना हो सके उनका स्वागत करना चाहिए." 

एए/एके (एएफपी, एपी)