मिलिए अमेरिका की नई फर्स्ट लेडी से
अमेरिका में रिपब्लिकन डॉनल्ड ट्रंप की जीत के बाद तय हो गया है कि उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप अमेरिका की फर्स्ट लेडी होंगी.
विदेश में जन्मी फर्स्ट लेडी
स्लोवेनिया में जन्मी मेलानिया बीते 187 साल में ऐसी पहली अमेरिकी फर्स्ट लेडी होंगी जिनका जन्म विदेश में हुआ है.
मॉडलिंग
मेलानिया पेशे से मॉडल रही हैं और 2005 में उन्होंने डॉनल्ड ट्रंप से शादी की.
ना उम्र की सीमा हो..
डॉनल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप की उम्र में 24 साल का अंतर है.
2006 में मिली नागरिकता
मेलानिया 1996 में पहली बार अमेरिका गईं और इसके दस साल बाद उन्हें 2006 में अमेरिकी नागरिकता मिली.
ट्रंप का साथ
मेलानिया ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं. इससे पहले इवाना जेलनिकोवा के साथ ट्रंप की शादी 1977 से 1991 तक चली जबकि मार्ला मैपल्स से वो 1993 में शादी करने के बाद 1999 में अलग हो गए.
एक बच्चा
मेलानिया और ट्रंप का एक बेटा है जिसका नाम है बैरोन ट्रंप. वैसे ट्रंप के कुल पांच बच्चे हैं.
"ट्रंप जेंटलमैन"
चुनाव प्रचार के दौरान जब ट्रंप एक विवादित वीडियो को लेकर चौतरफा आलोचना में घिरे तो मेलानिया ने उनका जमकर बचाव किया और ट्रंप को जेंटलमैन बताया था.
पांच भाषाएं
बताया जाता है कि मेलानिया पांच भाषाएं बोल लेती हैं जिनमें उनकी मातृभाषा स्लोवेनियन के अलावा सर्बियन, फ्रेंच, अंग्रेजी और जर्मन शामिल हैं.
समाज सेवा
मेलानिया समाज सेवा के कई कामों से जुड़ी रही हैं.