भारत के इन राज्यों में दूसरे धर्मों के मुकाबले कम है हिंदुओं की आबादी
भारत में कई धर्मों के लोग रहते हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की आबादी 121 करोड़ थी. इनमें सबसे ज्यादा 79.80 प्रतिशत हिंदू हैं लेकिन कई ऐसे राज्य हैं जहां हिंदुओं की संख्या अन्य धर्मों की आबादी की तुलना में कम है.
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा 68 प्रतिशत मुस्लिमों की आबादी है. हिंदुओं की संख्या 28 प्रतिशत है. जम्मू के हिस्से में हिंदू बहुसंख्यक हैं वहीं कश्मीर में मुस्लिम बहुसंख्यक हैं. जम्मू कश्मीर को अब एक केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है.
मेघालय
मेघों का घर माने जाने वाले भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय में 75 प्रतिशत ईसाई धर्म को मानने वाले हैं. यहां दूसरे स्थान पर हिंदू हैं जिनकी आबादी 12 प्रतिशत है.
मिजोरम
मिजोरम में 87 प्रतिशत जनसंख्या ईसाइयों की है. यहां के सभी जिले आइजोल, लुंगलेई, चम्फाई, लॉंग्ट्टलाई, ममित, कोलासिब, सेर्चिप और साहा में ईसाई बहुसंख्यक हैं.
अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा 30 प्रतिशत आबादी ईसाईयों की है. दूसरे स्थान पर 29 प्रतिशत हिंदू हैं. यहां बौद्ध धर्म मानने वालों की संख्या करब 12 प्रतिशत है.
पंजाब
पंजाब में सबसे ज्यादा 58 प्रतिशत सिख धर्म को मानने वाले लोग हैं. यहां करीब 38 प्रतिशत हिंदू हैं. राज्य के अमृतसर में सिखों का प्रसिद्ध गुरुद्वारा स्वर्ण मंदिर है.
नागालैंड
भारत के उत्तरपूर्वी राज्य नागालैंड में ईसाई बहुसंख्यक हैं. इनकी आबादी करीब 88 प्रतिशत है. हिंदू यहां मात्र 9 प्रतिशत हैं. राजधानी कोहिमा सहित सभी 11 जिलों में ईसाई बहुसंख्यक हैं.
लक्षद्वीप
केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में सबसे अधिक 96 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है. हिंदुओं की आबादी करीब 3 प्रतिशत है. सोर्स- (https://www.census2011.co.in) रिपोर्ट- रवि रंजन
______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |