बुंडेसलीगा: राउंड 7
किसी के खाते में जीत दर्ज हुई तो किसी के खाते में हार लेकिन कुछ टीम ऐसी भी रहीं जिन्हें ड्रॉ से ही संतुष्टि करनी पड़ी. जानिए जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा के खेल का सातवां हफ्ता कैसा रहा.
हैम्बर्ग की पहली जीत
डॉर्टमुंड को हराना हमेशा खास रहता है, लेकिन हैम्बर्ग के लिए यह सीजन की पहली जीत थी. पिएर मिशेल लजोगा का एक गोल जीत के लिए काफी था. डॉर्टमुंड के लिए लीग में संकट जारी है. टीम फिलहाल बायर्न म्यूनिख से दस अंक नीचे चल रही है.
लेवांडोव्स्की और रोबेन के दो दो गोल
बायर्न म्यूनिख की टीम जीत के बाद अक्टूबर फेस्ट में आराम से बीयर का मजा ले सकती है. लीग में बायर्न म्यूनिख की टीम टॉप पर है. हैनोवर के खिलाफ टीम को आसानी से जीत मिली. रॉबर्ट लेवांडोव्स्की और आर्यन रोबेन ने हैनोवर के खिलाफ दो दो गोल दागे.
होफेनहाइम के खिलाफ शाल्के लड़खड़ाई
होफेनहाइम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शाल्के की यह तीसरी हार थी. क्लास यान हुंटेलार का देर से किया गया गोल टीम को कुछ फायदा नहीं पहुंचा पाया. जोएल मातिप को पांच मिनट के भीतर ही दो पीला कार्ड दिखाया गया. मुकाबले से बाहर होने वाले वे टीम के तीसरे खिलाड़ी हैं.
रौबदार माएर
शनिवार को फ्रैंकफर्ट और कोलोन के बीच मुकाबला हुआ, अलेक्सांडर मायर ने फ्रैंकफर्ट की तरफ से दो शानदार गोल दागे जिसकी मदद से उसे कोलोन के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज करने में कामयाबी मिली. कोलोन के केविन विमर ने 79वें मिनट पर अपने ही गोल पोस्ट में गोल कर दिया.
जीत को तरसते
बुंडेसलीगा में वैर्डर ब्रेमेन और फ्राइबुर्ग ही ऐसी टीमें हैं जिन्हें अब तक जीत हासिल नहीं हुई है. 1-1 से ड्रॉ हुआ मुकाबला थोड़ा अधिक शर्मनाक साबित हुआ क्योंकि दोनों ही टीमें प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई है. उनमें मैच जीत सकने की क्षमता नहीं थी.
कलू के दो गोल
श्टुटगार्ट के खिलाफ शुक्रवार रात को खेले गए मुकाबले में बर्लिन के सलोमों कलू ने दो गोल दागकर अपनी टीम को 3-2 से जीत दिलाई. श्टुटगार्ट प्वाइंट्स टेबल पर सोलहवें नंबर पर लुढ़क गया है. बर्लिन फिलहाल डॉर्टमुंड से एक अंक ऊपर है.
नाल्डो ने दिलाई जीत
ब्राजीलाई डिफेंडर नाल्डो ने खेल को अपने हाथ में लेते हुए खेल खत्म होने के ठीक एक घंटा पहले जीत का गोल दागा. वोल्फ्सबुर्ग और आउग्सबुर्ग के बीच रविवार को खेला गया मुकाबला वास्तव में किसी को भी प्रभावित नहीं कर पाया.
ग्लाडबाख और माइंस बराबर
बुंडेसलीगा के सातवें हफ्ते के खेल में बोरुसिया मोएंशनग्लाडबाख बायर्न म्यूनिख के करीब आने में नाकाम रहा. उसे माइंस के साथ 1-1 गोल के साथ ड्रॉ पर संतुष्टि करनी पड़ी. बोरुसिया पार्क में हुए मुकाबले में बेहतर फुटबॉल देखने को मिला.