1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा: टाइटल पर म्यूनिख की मुहर

२ मई २०१०

जर्मन फ़ुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में बायर्न म्यूनिख ने बोखुम को 3-1 से हरा दिया है. बायर्न म्यूनिख का अब बुंडेसलीगा में 22वां टाइटल जीतना पक्का हो गया है. थॉमस म्यूलर ने म्यूनिख के लिए तीन गोल दाग़े.

https://p.dw.com/p/NCNy
तस्वीर: AP

बोखुम की टीम पर शानदार जीत के बाद बायर्न म्यूनिख के खिलाड़ी बेहद ख़ुश हैं क्योंकि बुंडेसलीगा में उनकी जीत अब पक्की मानी जा रही है. लीग में दूसरे स्थान पर शाल्के की टीम है लेकिन वैर्डर ब्रैमेन से 0-2 से हारने के बाद अब ख़िताब की दौड़ से उसका पत्ता साफ़ होता नज़र आ रहा है. शाल्के म्यूनिख से तीन प्वाइंट्स पीछे है जबकि अब एक ही मैच बचा है.

म्यूनिख इसलिए भी मज़बूत स्थिति में है क्योंकि गोल अंतर के आधार पर भी वह आरामदेह स्थिति में है. बायर्न म्यूनिख के कोच लुइस वान गॉल के लिए ख़ुशख़बरी कुछ ही दूर है, उनके पहले ही सीज़न में बायर्न म्यूनिख अपनी जीत की तिकड़ी लगाने के बेहद क़रीब है. म्यूनिख के पास जर्मन लीग टाइटल, जर्मन कप और चैंपियंस लीग जीतने का मौक़ा है.

Bundesliga Spieltag 33 Hannover - Gladbach
हेनोवर की भी जीततस्वीर: AP

कुछ ही दिन पहले बायर्न म्यूनिख ने ओलंपिक लियोन को 3-0 से हरा कर चैंपियंस लीग के फ़ाइनल में जगह बना ली थी. 22 मई को होने वाले फ़ाइनल में उसका मुक़ाबला इंटर मिलान से होगा. लियोन के ख़िलाफ़ मैच में इविचा ओलिच ने लियोन के ख़िलाफ़ तिकड़ी का क़हर ढाया तो बोखुम पर मुसीबत बनकर म्यूलर आए.

बुंडेसलीगा में शनिवार को खेले गए अन्य मैचों में हैर्था बर्लिन और लिवरकुज़ेन का मैच ड्रॉ रहा जबकि हनोवर ने म्योनचेनग्लाडबाख को 6-1 से हराया. यूरोपा लीग से बाहर हो जाने के बाद हैम्बर्ग की टीम ने अच्छी वापसी की और न्यूरेमबर्ग को 4-0 से हराया. फ़्राइबर्ग और कोलोन का मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा. श्टुटगार्ट और माइन्तज़ का मैच भी 2-2 से ड्रॉ रहा जबकि डोर्टमुंड और वोल्फ़्सबर्ग ने 1-1 से बराबर खेला.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह