1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बढ़त बढ़ाता बायर्न

२७ जनवरी २०१३

फ्राइबुर्ग के खिलाफ बिना किसी गोल के बराबरी बायर लेवरकूजेन के लिए अपनी जगह बनाए रखने के लिए काफी रही. अगले हफ्ते उसका मुकाबला चैंपियन डॉर्टमुंड से होगा, जिसने न्यूरेमबर्ग को तीन गोल से हराया.

https://p.dw.com/p/17SHN
तस्वीर: Getty Images

तालिका में पहले स्थान पर चल रहे बायर्न म्यूनिख का पीछा कर रहा लेवरकूजेन अपने मैदान पर तय करेगा कि वह इस जगह पर बना रहता है या नहीं. बायर्न को पीछे छोड़ना अभी भी मुश्किल है क्योंकि वह लेवरकूजेन से आठ प्वाइंट आगे चल रहा है, लेकिन फ्राइबुर्ग के खिलाफ कोशिश उसने पूरी की. संघर्षपूर्ण खेल के अंत में बायर लगातार तीसरी जीत का सपना पूरा नहीं कर पाया. इस बीच न्यूरेमबर्ग को 3-0 से हराकर डॉर्टमुंड लेवरकूजेन के ठीक पीछे तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

Fußball Bundesliga 19. Spieltag Eintracht Frankfurt TSG 1899 Hoffenheim
आइनट्राख्ट और होफेनहाइमतस्वीर: Reuters

इस बीच फ्रैंकफर्ट आइनट्राख्ट भी चैंपियंस लीग की राह पर आगे बढ़ रहा है, जबकि शाल्के पिछड़ता जा रहा है और चोटी उसकी हदों से बाहर खिसकती दिख रही है. आइनट्राख्ट ने होफेनहाइम को अपने मैदान पर पहली बार हराया है. होफेनहाइम को 2-1 से हराकर वह डॉर्टमुंड से तीन प्वाइंट पीछे चौथे स्थान पर बना हुआ है. मार्टिन लानिष और श्टेफान आइगनर के गोलों ने फ्रैंकफर्ट की सीजन की दसवीं जीत पक्की कर दी जबकि केविन फोलांड ने होफेनहाइम के लिए गोल किया. लेकिन होफेनहाइम इस हार के साथ 17वें स्थान पर पहुंच गया है.

फ्रैंकफर्ट के विपरीत शाल्के अपना मैच जीत नहीं पाया. ऑग्सबुर्ग के खिलाफ 0-0 से बराबरी कर शाल्के छठे स्थान पर फिसल गया है. शाल्के के लिए यह नए कोच येंस केलर के नेतृत्व में दूसरा मैच था. चैंपियंस लीग के लिए महत्वपूर्ण तीसरे स्थान से वह 7 प्वाइंट पीछे हो गया है. बराबरी भी शाल्के के लिए सफलता ही रही, क्योंकि एक समय तो ऑग्सबुर्ग शीतकालीन विराम के बाद दूसरी जीत के बेहद करीब था. उसे मौके तो मिले लेकिन टीमो हिल्डेब्रांड दीवार की तरह सामने आ गए.

Fußball Bundesliga 19. Spieltag FC Augsburg FC Schalke 04
ऑग्सबुर्ग और शाल्केतस्वीर: Getty Images

जर्मनी की प्रीमियर फुटबॉल लीग के 19वें चरण का डर्बी मेजवान की जीत के साथ समाप्त हुआ. बोरुसिया मोएंचनग्लाडबाख ने फॉर्टूना डुसेलडॉर्फ को 2-1 से हरा दिया. सातवें स्थान पर पहुंचने के बाद बोरुसिया की निगाहें फिर से अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों पर है. लेकिन फॉर्टूना नीचे खिसक गया है और उसे लीग से बाहर निकलने वाली जगहों पर गिरने से बचना होगा. लोवर राइन में 16 साल बाद हुई डर्बी में इस साल लीग में पहुंचने वाली डुसेलडॉर्फ के डिफेंडर युआनन ने छठे मिनट में खुद अपनी टीम पर ही गोल कर दिया. पैट्रिक हरमन ने दूसरा गोल किया. दानी शाहीन ने फॉर्टूना की हार को सम्मानजनक हार में बदला.

हनोवर 96 ने 2009 के चैंपियन वोल्फ्सबुर्ग को इसी अंतर से हराया. कम खिलाड़ियों के बावजूद हुई इस जीत के बाद वह प्रांत में पहले नंबर पर है. मोहम्मद अब्देलाऊ और मेम डिऊफ के गोलों के कारण डीटर हेकिंग की वोल्फ्सबुर्ग की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. अलेक्जांडर माडलुंग का गोल हार के अंतर को सिर्फ घटा भर पाया. माइंस से 0-3 की हार के बाद इस साल लीग में पहुंचने वाली टीम ग्रॉयथर फुइर्थ तालिका में अंतिम स्थान पर पहुंच गई है और लीग में बने रहने की उसकी उम्मीदें समाप्त होती जा रही हैं. माइंस की यूरोप लीग में शामिल होने की संभावना बनी हुई है.

एमजे/आईबी (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें