फीफा रैंकिंग में कहां है भारतीय फुटबॉल टीम
फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय गवर्निंग बॉडी 'फीफा' की ताजा रैंकिंग में भारत को 129वें स्थान पर रखा गया है. भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने बीते दो सालों में 42 स्थान की छलांग लगाई है, फिर भी विश्व में अभी काफी पीछे है.
बीते एक साल में भारत ने अपने 11 मैचों में से नौ में जीत हासिल की है. सितंबर 2016 में भारतीय टीम ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाली टीम प्यूर्टो रिको को हराया था.
भारत के लिए अब तक की सबसे बढियां रैंकिंग 127वीं रही है, जो दिसंबर 2005 में मिली थी. उसके बाद से रैंकिंग को बेहतर करने की कोशिशें कुछ खास असर नहीं दिखा पाई हैं.
भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन ने फरवरी, 2015 में दोबारा टीम के कोच की जिम्मेदार संभाली है. उस समय टीम की रैंकिंग 171 थी.
नेशनल टीम के लिए 2016 तुलनात्मक रूप से बेहतर साल रहा. फीफा में भारत की रैंकिंग सुधर कर 135 तक पहुंची, जो कि 2009 के बाद मिली सबसे ऊंची रैंकिंग थी.
फुटबॉल में प्रदर्शन को लेकर दुनिया में कई तरह रेटिंग्स चलन में हैं. लेकिन इनमें भी हर महीने आने वाले फीफा रैंकिंग का सबसे ज्यादा महत्व है.
भारत में फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने के लिए पिछले कुछ सालों में कुछ नए टूर्नामेंट शुरु किए गए. इनमें 'इंडियन सुपर लीग' (ISL) का नाम प्रमुख है.
इंडियन सुपर लीग के अलावा अंडर-16 आई-लीग भी शुरु हुई. लेकिन क्रिकेट के दीवाने देश भारत में इनमें से कोई भी अपनी जगह नहीं बना सका.
भारत में फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी 'ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन' (AIFF) नई दिल्ली में स्थित है. इसे देश में खेल के बुरे हाल के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है.
रैंकिंग में ऊपर जाने का सीधा तरीका होता है जीतते जाना. अपने से ऊंची रैकिंग वाली टीमों के साथ खेलने और उन्हें हराने की रणनीति से ग्रीस जैसी टीमें तेजी से ऊपर आईं.
भारत के 'ब्लू टाइगर्स' का अगला निशाना एशियन कप 2019 के लिए क्वालिफाई करना है. 2004 से ही भारत ने उप-महाद्वीप के बाहर कोई ऑफिशियल मैच नहीं जीता है.