पोलैंड और बेलारूस के बीच फैला यूरोप का आखिरी वर्षावन बियालोवीजा
यूरोप में अधिकतर जंगल इंसानों के लगाए हुए हैं. लेकिन बियालोवीजा बेहद पुराना प्राकृतिक जंगल है जो दो हजार वर्ग किलोमीटर से बड़े इलाके में फैला है.
बियालोवीस्की का वर्षावन
इस वर्षावन में बीस हजार जानवरों और पौधों की प्रजातियां हैं. इस विविधता के कारण इसे 1979 में ही यूनेस्को ने विश्व की प्राकृतिक धरोहर और बायोस्फीयर रिजर्व टाइटल दिया गया.
संरक्षित वर्षावन
डेढ़ लाख हेक्टेयर में फैला यूरोप का यह आखिरी वर्षावन पोलैंड और बेलारूस के बीच फैला है. 12 हजार साल से प्रकृति इस गोद में अथाह खजाना है.
आसमान की होड़
बियालोवीस्की में सैकड़ों साल पुराने पेड़ पाए जाते हैं. कोई 100 तो कोई 400 साल पुराना पेड़ यहां देखने को मिलता है.
गीली लकड़ी
नम लकड़ी मशरूमों को काफी पसंद आती हैं. उन्हें पोषण सीधे पेड़ के तने से मिल जाता है. इस जंगल में 3,500 प्रकार के मशरूम पाए जाते हैं.
फूलों के गालीचे
वसंत में जंगल खूबसूरत फूलों से ढंक जाता है. कुछ फूल गीली जमीन पर उगना पसंद करते हैं. होटोनिया पैलस्ट्रस नाम का यह फूल यूरोप के कई देशों में लुप्त होने की ओर है.
बड़ा इलाका
बियालोवीजा जंगलों से छन कर आती धूप. साल में एक बार रिसर्चर यहां जानवरों और पौधों की प्रजातियों का पता लगाने आते हैं.
प्रकृति का चक्र
पूर्वी यूरोप में गर्मियां कम समय के लिए होती हैं. अक्टूबर से ही हल्की ठंड का आगाज होता है और फिर बर्फ. दिन में कई बार -20 डिग्री सेल्सियस तापमान होता है.