काजोल ने बेटे को जन्म दिया
१३ सितम्बर २०१०सूत्रों का कहना है कि मां और बच्चे की तबियत बिल्कुल ठीक है. इससे पहले भी काजोल और अजय की एक बेटी न्यास है जो अब सात साल की हो चुकी है. अजय देगवन को लेकर दिल तो बच्चा है जी फिल्म बना रहे डायेक्टर मधुर भंडारकर ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी है. वह लिखते हैं, "अजय और काजोल, बेटे की पैदाइश पर बधाई हो. गणपति बप्पा मोरया."
काजोल के दोस्त और उनके साथ कई हिट फिल्म दे चुके शाहरुख खान ने इस मौके पर लिखा है, "किसी जिंदगी को धरती पर लाना भगवान का सबसे खूबसूरत तोहफा है. अल्लाह काजोल और अजय को तमाम खुशियां दे. देवगन का बेटा. माशा अल्लाह."
प्रियंका चोपड़ा ने भी अजय और काजोल को बधाई दी है. वह कहती हैं, "जब कोई जिंदगी दुनिया में आती है तो यह अद्भुत होता है. बेटे की पैदाइश पर अजय और काजोल को बधाई हो." रितेश देशमुख कहते हैं, "अजय और काजोल को बेटे के आने पर मुबारकबाद."
वैसे 2010 अजय और कालोज के लिए अच्छा रहा है. पहले काजोल की माय नेम इज खान ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया. हालिया फिल्म वी आर फैमली में भी उनके काम की तारीफ हो रही है. वहीं अजय देवगन को वन्स अपॉन ए टाइम के लिए काफी सराहना मिल रही है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः ओ सिंह