1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एयरपोर्ट पर खरीदी 35 लाख की शराब

१२ दिसम्बर २०११

पैरिस एयरपोर्ट पर एक एशियाई ग्राहक ने ड्यूटी फ्री सेल के सारे रिकॉर्ड तोड़े. उसने 50,000 यूरो में वाइन की छह बोतलें खरीदीं. यानी 35 लाख रुपये में छह बोतलें. साल के अंत में हुई इस बंपर सेल से पैरिस वाले भी दंग हैं.

https://p.dw.com/p/13RBN
तस्वीर: Fotolia/nyul

''शराब जितनी पुरानी हो, उतनी बढ़िया होती है,'' इस जुमले को अमल में लाने वाले एक शख्स पैरिस से उड़ान भर चुके हैं. लेकिन फ्लाइट पर चढ़ने से पहले उस एशियाई वाइन प्रेमी ने चार्ल्स द गॉल एयरपोर्ट पर ऐसी खरीदारी की कि शहर में खुसपुसाहट शुरू हो गई. उसने बेहद अथाह पैसे खर्च कर पुरानी वाइन (अंगूर की बनी खास शराब) की छह बोतलें खरीदी. इनमें 1995 की एक रोमाने कोंती, 2003 की एक शातो मारगो और 1982 में तैयार की गई शातो लाफित की दो बोतलें है. उसने 31 साल पुरानी वाइन Petrus पेट्रुस की भी दो बोतलें खरीदीं. बिल बना 49,905 यूरो का.

पैरिस एयरपोर्ट के इतिहास में एकमुश्त इतनी बड़ी बिक्री पहले कभी नहीं हुई. एयरपोर्ट प्रशासन और वाइन स्टोर ने ग्राहक का नाम गोपनीय रखा है. एयरपोर्ट ने यह भी नहीं बताया कि एशियाई धन्ना सेठ ने वाइन पर इतना पैसा कब उड़ाया. प्रशासन ने सिर्फ इतना ही कहा कि, "साल के अंत में अच्छी क्वालिटी वाली वाइंस बहुत ज्यादा बिकती हैं."

Flash-Galerie Geruch
तस्वीर: picture alliance/dpa

वैसे इतनी महंगी खरीदारी कर किसी अन्य देश में घुसना बहुत मुश्किल है. तय सीमा से ज्यादा महंगी खरीदारी पर कस्टम शुल्क देना अनिवार्य होता है. लेकिन एशिया से इतनी महंगी वाइंस खरीदने वाले धन्ना सेठ की खबर नहीं आई है. शायद वाइन के शौकीन आराम से अपनी बोतलों के साथ सही जगह पहुंच चुके हैं. विश्वव्यापी मंदी के दौर में यूरोप समेत कई देशों के नेताओं ने मांग की थी कि बड़े वित्तीय लेन देन को पारदर्शी बनाया जाना चाहिए. इसमें सभी देशों को सहयोग करना चाहिए और सूचनाओं का आदान प्रदान करना चाहिए. लेकिन जब वक्त आया तो एयरपोर्ट अधिकारी ही नाम के नाम पर चुप्पी साध गए.

रिपोर्ट: एएफपी/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें