1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एंडेवर यान पर बिजली गिरी

१२ जुलाई २००९

उडा़न भरने के लिए काउंट डाउन का इंतज़ार कर रहे नासा के अंतरिक्ष यान एंडेवर पर आसमान से बिजली गिर गई. इससे शनिवार को एंडेवर की उड़ान की कोशिश फिर टालनी पड़ी. यह तीसरा मौका है जब एंडेवर का प्रक्षेपण टालना पड़ा है.

https://p.dw.com/p/IlkY
यान पर बिजली गिरने की तस्वीरतस्वीर: NASA

सात अतंरिक्ष यात्रियों को लेकर रवाना होने की तैयारी से ठीक पहले फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर में खड़े एंडेवर यान पर बिजली गिर गई. शनिवार को नासा के लांच पैड के आस पास ही बिजली गिरने के 11 मामले सामने आए. नासा के अधिकारियों का कहना है कि अब यान की दोबारा तकनीकी जांच की जाएगी. यह लगातार तीसरा मौक़ा है, जब एंडेवर यान की उड़ान टालनी पड़ी है.

नासा के मुताबिक एंडेवर आसमान से गिरी बिजली के प्रभाव को झेलने में पूरी तरह सक्षम है. एंडेवर मिशन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि यान में लगाए गए तारों के सर्किट बिजली को तुरंत ज़मीन में दफन कर सकते हैं. लेकिन नासा के मुताबिक चिंता इस बात से हो रही है कि बिजली गिरने की घटना के बाद यान में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड जैसी शिकायतें न आ गई हों. इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड बनने का मतलब है कि यान के इलेक्ट्रिक सिस्टम में गड़बड़ी की आशंका.

Julie Payette Thomas Marshburn Mark Polansky
उड़ान का इंतज़ारतस्वीर: AP

एंडेवर मिशन के बारे में कैनेडी स्पेस सेंटर के शटल प्रोग्राम मैनेजर माइक मोजे़स का कहना है, ''अभी तक ऐसी कोई ख़ामी सामने नहीं आई है, जिससे यह पता चल सके कि यान पर बिजली गिरने से कोई असर पड़ा है. लेकिन कई सारे उपकरण ऐसे हैं, जिनकी अभी जांच होनी बाकी है. इसके चलते ज़्यादा वक्त भी लग सकता है.''

शनिवार के प्रक्षेपण को टालने के साथ ही कहा जाने लगा कि एंडेवर को अब रविवार को छोड़ा जाएगा लेकिन इस पर भी आशंकाओं के बादल मंडराने लगे हैं. प्रक्षेपण के बारे में माइक मोज़ेस के मुताबिक एंडेवर के सिस्टम के बारे में उन्हें पूरी तरह आश्वस्त होना होगा.

नासा के यान एंडेवर को 16 दिन की अंतरिक्ष यात्रा में स्पेस सेंटर तक जाना है. इस मिशन का मकसद स्पेस सेंटर में बन रही एक प्रयोगशाला के आखिरी हिस्से का काम पूरा करना है. लेकिन जून से लेकर अब तक नासा को तीन बार एंडेवर को प्रक्षेपण रोकना पड़ा है. पहले ईंधन के रिसाव की शिकायतें आईं और अब मौसम राह में रोड़े डाल रहा है.

रिपोर्ट: रॉयटर्स/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल