1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान और केन्या में आतंकी हमले

२२ सितम्बर २०१३

पाकिस्तान में एक चर्च पर हुए आत्मघाती हमले में 70 लोग मारे गए हैं, जबकि केन्या में एक मॉल पर इस्लामी कट्टरपंथियों के हमले में करीब 60 लोगों की जान गई है. बंधकों को बचाने के लिए इस्राएली एजेंट मॉल के अंदर घुसे हैं.

https://p.dw.com/p/19lrS
तस्वीर: Reuters

पश्चिमोत्तर पाकिस्तानी शहर पेशावर में रविवार की प्रार्थना सभा के बाद ईसाई श्रद्धालु चर्च से बाहर निकल रहे थे, जब दो हमलावरों ने खुद को बम से उड़ा लिया. शहर के लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक इफ्तिखार अली के अनुसार हमले में कम से कम 70 लोग मारे गए और 130 से ज्यादा घायल हो गए.

इलाके के थाना अधिकारी मोहम्मद नूर ने बताया कि जब हमला हुआ तो अंतिम प्रार्थना के बाद चर्च के अहाते में खाना बांटना शुरू किया गया था. वहां दोनों हमलावरों ने हमला किया. अली ने बताया कि मृतकों में छह महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं.

Pakistan Peshawar Anschlag auf christliche Kirche
चर्च पर हमलातस्वीर: Reuters

शरीर पर छह किलो विस्फोटक

एक प्रत्यक्षदर्शी ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि हमले के समय करीब 600 ईसाई श्रद्धालु चर्च के अहाते में जमा थे. हमले की जिम्मेदारी शुरू में किसी ने नहीं ली है. पुलिस के अनुसार दोनों हमलावरों ने अपने शरीर पर छह किलोग्राम विस्फोटक बांध रखा था. पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में तालिबान से जुड़े गुट नियमित रूप से इस तरह के हमले करते रहते हैं.

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले की निंदा की है और कहा है कि निर्दोष लोगों पर हमला करना इस्लाम और सभी धर्मों की सीख के खिलाफ है. एक बयान में प्रधानमंत्री ने कहा, "आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता." जून में सत्ता में आने के बाद से नवाज शरीफ पाकिस्तानी तालिबान के साथ बातचीत शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी कोशिश नाकाम रही है.

पाकिस्तान में ईसाई समुदाय के लोग विवादित ईशनिंदा कानून की वजह से भेदभाव की शिकायत करते हैं. इस कानून की दुनिया भर में आलोचना हुई है. लेकिन पाकिस्तान में हिंसा के माहौल के बावजूद ईसाईयों या चर्चों पर नियोजित हमलों की खबरें आम नहीं हैं. ईसाईयों या हिंदुओं जैसे गैर मुस्लिमों का हिस्सा 18 करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान में 5 फीसदी से भी कम है.

Nairobi Kenia Afrika Schießerei Amoklauf Einkaufszentrum Terror Anschlag
नैरोबी में मॉल बना निशानातस्वीर: Reuters

शबाब छापामारों ने ली जिम्मेदारी

उधर नैरोबी में इस्लामी कट्टरपंथियों ने एक मॉल को निशाना बनाया है जहां आम तौर पर धनी केन्यावासी और दूतावासों तथा संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी खरीदारी के लिए जाते हैं. केन्या के गृह मंत्री जोसेफ ओले लेंकू के अनुसार वेस्टगेट शॉपिंग मॉल पर हमले में 59 लोग मारे गए हैं और 175 घायल हो गए हैं. बंधकों और घायलों को बचाने के लिए इस्राएली स्पेशल फर्स की मदद ली गई है, जो इस बीच मॉल के अंदर घुसे हैं. इसके पहले लेंकू ने बताया था कि 10 से 15 हमलावरों ने लोगों को बंधक बना रखा है.

शनिवार को बहुत से हमलावर मॉल के अंदर घुस गए थे और ग्राहकों तथा कर्मचारियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे थे. हमले की जिम्मेदारी पड़ोसी सोमालिया के शबाब छापामारों ने ली है. उनका कहना है कि हमला बदले की कार्रवाई है क्योंकि केन्या ने सोमालिया में इस्लामी कट्टरपंथियों से लड़ने के लिए अपनी सेना भेजी है.

एमजे/आईबी (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी