1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आंग सान सू ची ने किया हिंसाग्रस्त रखाइन का दौरा

२ नवम्बर २०१७

म्यांमार की नेता आंग सान सू ची ने गुरुवार को देश के हिंसाग्रस्त रखाइन प्रांत का दौरा किया. बीते अगस्त इस क्षेत्र में हिंसा भड़की जिसके चलते अब तक लाखों रोहिंग्या मुसलमान यहां से पलायन कर चुके हैं.

https://p.dw.com/p/2muwy
Myanmar Aung San Suu Kyi Besuch in Rakhine
तस्वीर: Reuters

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक आंग सान सू ची ने रखाइन प्रदेश की राजधानी सितवे पहुंचने के बाद रोहिंग्या क्षेत्र का रुख किया. लेकिन वह अपनी इस यात्रा में राजनीतिक टिप्पणी करने से बचती नजर आईं. रखाइन सरकार के मुताबिक, स्टेट काउंसिलर सू ची सरकारी अधिकारियों के साथ सैन्य हेलीकॉप्टर में सवार होकर हिंसा प्रभावित माऊंगदाव पहुंची जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये.

25 अगस्त को म्यांमार सेना और रोहिंग्या उपद्रवियों के बीच हुई हिंसा और झड़प के बाद से अब तक करीब छह लाख रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश का रुख कर चुके हैं. वहीं रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर म्यांमार सरकार के रुख की दुनिया भर में आलोचना हो रही है. लेकिन म्यांमार सरकार का कहना है कि उसने पलायन कर देश छोड़ने वाले रोहिंग्या मुसलमानों को वापस लेने की कवायद शुरू कर दी है. हालांकि, सरकार के इन तमाम दावों के बीच म्यांमार से रोहिंग्या मुसलमानों का पलायन जारी है. म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ चल रही कार्यवाही पर संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जाहिर करते हुए जातीय सफाये की चेतावनी भी दी है.

रोहिंग्या मसले पर सू ची के रुख की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी आलोचना हुई है. सू ची ने इस क्षेत्र का आखिरी दौरा साल 2016 में किया था. म्यांमार सरकार के मुताबिक उन्होंने रखाइन में लोगों को दोबारा बसाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. सू ची ने कहा था कि अगर शरणार्थी स्वयं को म्यांमार का नागरिक साबित कर देते हैं, तो उन्हें वापस आने की अनुमति मिल जाएगी. सरकार के तमाम आश्वासन के बाद अब भी इस क्षेत्र से रोजाना रोहिंग्या मुसलमान पलायन कर रहे हैं. 

एए/आईबी (रॉयटर्स, एपी)